"जब मामला बड़ा होता है, कोहली खड़ा होता है", विराट ने फाइनल में 76 रन कूटकर लूटी महफ़िल, अक्षर ने भी जीते दिल, देखें रिएक्शन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"जब मामला बड़ा होता है, कोहली खड़ा होता है", Virat Kohli ने फाइनल में 76 रन कूटकर लूटी महफ़िल, अक्षर ने भी जीते दिल, देखें रिएक्शन

Virat Kohli: 29 जून को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच खेला गया, जिसका गवाह ब्रिजटाउन के केनिंगस्टन ओवल मैदान बना। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने अफ्रीका के सामने 177 रन का लक्ष्य रखा। विराट कोहली (Virat Kohli) और अक्षर पटेल की पारी का इसमें अहम योगदान रहा। ऐसे में दोनों बल्लेबाजों की सोशल मीडिया पर जमकर वाहवाही हुई।

Virat Kohli ने खेली तूफ़ानी पारी

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका से सामना हुआ। 29 जून की रात बारबाडोस के मैदान पर दोनों टीमों के बीच टक्कर हुई।
  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए।
  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक फ्लॉप हुए विराट कोहली का बल्ला खिताबी मुकाबले में गरजा। भले ही वह ताबड़तोड़ पारी नहीं खेल पाए, लेकिन उनके द्वारा 59 गेंदों में बनाए गए 76 रनों का भारतीय टीम के स्कोर में अहम योगदान रहा।

भारत ने बनाए 176 रन

  • उनके अलावा अक्षर पटेल ने धुआंधार पारी खेल शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन जड़े। क्विंटन डी कॉक ने उन्हें रन आउट कर पवेलीयन वापिस भेजा।
  • कप्तान रोहित शर्मा ने नौ रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवाया। सूर्यकुमार यादव के बल्ले से चार गेंदों पर तीन रन निकले। ऋषभ पंत खाता तक नहीं खोल सके।
  • हालांकि, विराट कोहली और अक्षर पटेल की पारी से भारतीय फैंस काफी खुश हुए और सोशल मीडिया पर दोनों बल्लेबाजों की तारीफ़ों के पुल बांधते दिखे।

Virat Kohli की पारी पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team Suryakumar Yadav IND VS SA T20 World Cup 2024