"13 साल से हमने...", भारत के T20 World Cup 2024 विजेता बनने पर सोशल मीडिया पर उमड़ा सैलाब, फैंस ने खास अंदाज में दी बधाई
"13 साल से हमने...", भारत के T20 World Cup 2024 विजेता बनने पर सोशल मीडिया पर उमड़ा सैलाब, फैंस ने खास अंदाज में दी बधाई

29 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खिताबी मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को चुनौती दी। टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया, जिसके बाद टीम 176 रन बनाने में कामयाब रही। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 169 रन ही बना सकी और सात रन से मुकाबला हार गई। दूसरी ओर, भारतीय टीम 16  सालों के बाद टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी। ऐसे में फैंस ने टीम को सोशल मीडिया पर जमकर बधाई दी।

भारत ने जीता मैच

  • बारबाडोस के केनिंगस्टन ओवल मैदान ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच की मेजबनी की, जिसमें दक्षिण अफ्रीका का सामना टीम इंडिया से हुआ।
  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई रोहित शर्मा एंड कंपनी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। विराट कोहली और अक्षर पटेल के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।
  • इसके चलते टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 176 रन बना पाई। रोहित शर्मा 9 रन, सूर्यकुमार यादव 3 रन और रवींद्र जडेजा 2 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत खाता तक नहीं खोल पाए।

13 साल के बाद T20 World Cup 2024 की चैंपियन बनी Team India

  • शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ पारी खेल 16 गेंदों में 27 रन बनाए। विराट कोहली ने 76 रन और अक्षर पटेल ने 47 रन का योगदान दिया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 169 रन बनाए। एक समय में जीत एडन मार्करम की टीम के पक्ष में नजर आ रही थी।
  • लेकिन अंतिम ओवरों में जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया और भारत ने चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की।
  • 13 साल के बाद भारतीय टीम टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर पाई है। ऐसे में भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा एंड कंपनी को ढेरों बधाई दी। साथ ही टीम की जीत का जश्न मनाते हुए नजर आए।

भारतीय फैंस ने टीम इंडिया को दी बधाई

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां