"अब मिली कलेजे को ठंडक", भारत ने ऑस्ट्रेलिया को T20 वर्ल्ड कप में चटाई धूल, तो फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

Published - 24 Jun 2024, 06:46 PM

IND vs AUS: "अब मिली कलेजे को ठंडक", भारत ने ऑस्ट्रेलिया को T20 वर्ल्ड कप में चटाई धूल, तो फैंस ने द...

सोमवार को ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर टीम इंडिया (IND vs AUS) ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। सेंट लूसिया के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर कप्तान मिचेल मार्श ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसको रोहित शर्मा एंड कंपनी ने गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी टीम कमान की नजर आई, जिसके चलते उसने मैच अपने नाम किया। भारत के मैच (IND vs AUS) जीत जाने के बाद भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर कर अपनी प्रतिक्रियाएं दी।

IND vs AUS: भारत ने दर्ज की जीत

  • 24 जून को भारतीय समयानुसार रात आठ बजे भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 51वां मुकाबला खेला गया।
  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई टीम इंडिया ने स्कोरबोर्ड पर पांच विकेट के नुकसान पर 205 रन का लक्ष्य लगाया। कप्तान रोहित शर्मा की तूफ़ानी अर्धशतक की बदौलत भारत ने यह स्कोर हासिल किया।
  • उन्होंने 41 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और आठ छक्के की मदद से 92 रन की कप्तानी पारी खेल। उनके अलावा ऋषभ पंत ने 15 रन, सूर्यकुमार यादव ने 31 रन, शिवम दुबे ने 28 रन, हार्दिक पंड्या ने 27 रन और रवींद्र जडेजा ने 9 रन बनाए।
  • विराट कोहली खाता तक नहीं खोल पाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) निर्धारित 20 ओवर में 181 रन बना पाई और 24 रन से मुकाबला हार गई। ट्रेविस हेड की 76 रन की धुआंधार पारी भी कंगारू टीम को जीत नहीं दिला सकी।

भारत ने किया सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई

  • भारत (IND vs AUS) के लिए सर्वाधिक अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट झटकी। कुलदीप यादव ने दो विकेट निकाली। जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट ली।
  • ऑस्ट्रेलिया के मैच हार जाने के बाद भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स शेयर किए। दरअसल, पिछले साल 19 नवंबर को खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया (IND vs AUS) को करारी शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया था।
  • ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में अहम योगदान ट्रेविस हेड का रहा था। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ट्रेविस हेड के अर्धशतक जड़ने के बावजूद ऑस्ट्रेलियन टीम के मैच गंवा देने के बाद टीम इंडिया के फैंस काफी खुश हुए।

IND vs AUS: फैंस ने दिए रिएक्शन

'

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma T20 World Cup 2024 ind vs aus
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर