फाइनल में सिर्फ 9 रन बनाने पर रोहित शर्मा की आंखों से छलके आंसू, तो पत्नी ऋतिका के चहरे पर भी पसरा मातम, VIDEO वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
फाइनल में सिर्फ 9 रन बनाने पर Rohit Sharma की आंखों से छलके आंसू, तो पत्नी ऋतिका के चहरे पर भी पसरा मातम, VIDEO वायरल

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला खामोश रहा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए अहम मुकाबले में वह दस रन का आंकड़ा तक नही छू सके। अपनी इस फ्लॉप बल्लेबाजी से कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश हुए। 

जिसके चलते पवेलीयन लौटते समय उनकी आंखें नम नजर आईं। वहीं, स्टैंडस में मौजूद उनकी (Rohit Sharma) पत्नी ऋतिका सजदेह भी दुखी दिखी। रोहित शर्मा और ऋतिका का ये रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया, जो कि अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।   

फाइनल मैच में फ्लॉप होने के बाद निराश हुए Rohit Sharma

  • शनिवार की रात दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया। बारबाडोस के केनिंगस्टन ओवल मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ।
  • टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। दूसरे ही ओवर में भारत ने अपना पहला विकेट खो दिया।
  • हुआ ये कि दूसरे ओवर में दक्षिण अफ्रीका की ओर से गेंदबाजी के लिए केशव महाराज आए। चौथी गेंद उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को करवाई।
  • गेंदबाज द्वारा लेग स्टम्प पर डाली गई फुल लेंथ की स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने बाहर आकर स्क्वायर लेग की दिशा में स्वीप शॉट लगाया।

ऋतिका के चेहरे पर पसरा मातम

  • लेकिन बल्ले से अच्छा संपर्क नहीं होने की वजह से गेंद हवा में रह गई और फील्डर हेनरिक क्लासेन ने बिना कोई गलती किए अपनी बाईं ओर छलांग लगाकर शानदार कैच पकड़ ली।
  • इसी के साथ रोहित शर्मा की पारी का अंत हुआ और उन्होंने नौ रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। हालांकि, पवेलीयन लौटते समय वह काफी निराश दिखे।
  • दूसरी ओर, स्टैंडस में बैठी उनकी पत्नी ऋतिका सजदेह के चेहरे में उदासी नजर आई। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद केशव महराज ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर ऋषभ पंत को क्विंटन डी कॉक के हाथों आउट करवाया।
  • दो गेंदों का सामना करते हुए अपना खाता तक नहीं खो सके। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी खामोश रहा। वह चार गेंदों में महज तीन रन बना सके।

यहां देखें वीडियो -

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma indian cricket team IND VS SA T20 World Cup 2024