"अब मैं बेरोजगार हूं", हेडकोच की नौकरी जाने पर राहुल द्रविड़ का छलका दर्द, दिया ऐसा बयान कि VIDEO हो गया वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"अब मैं बेरोजगार हूं", हेडकोच की नौकरी जाने पर Rahul Dravid का छलका दर्द, दिया ऐसा बयान कि VIDEO हो गया वायरल

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कोचिंग में टीम इंडिया ने आखिरकार आईसीसी ट्रॉफी उठाने का सूखा खत्म कर लिया है। 29 जून को केनिंगस्टन ओवल के मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें रोहित शर्मा की एंड कंपनी ने सात रन से खिताबी जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम इंडिया के मुख्य कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल खत्म हो गया। ऐसे में वह काफी भावुक हो गए और अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बात की।

टीम इंडिया के हेड कोच का पद छोड़ने पर Rahul Dravid का छलका दर्द 

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ राहुल द्रविड (Rahul Dravid) के टीम इंडिया के हेड कोच का कार्यकाल समाप्त हो गया है। ऐसे में भारत के चैंपियन बन जाने के बाद वह काफी भावुक हुए।
  • साथ ही टीम के मुख्य कोच का पद छोड़ने पर भी अपना दर्द बयां किया। पीटीआई से बातचीत करते हुए उन्होंने (Rahul Dravid) कहा कि,
  • "मैं अगले हफ्ते बेरोजगार हो जाऊंगा। जिंदगी वैसी ही रहेगी (हंसते हुए)। मुझे लगता है कि यह एक शानदार पल है। मैं इसे इन्जॉय कर रहा हूं। मैं बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना चाहता।
  • मैं इससे आगे बढ़ने की कोशिश करूंगा। जिंदगी ऐसी होती है। आप अपना सर्वश्रेष्ठ करते हैं, आप कड़ी मेहनत करते हैं और जो कुछ भी आपके रास्ते में आता है, आप उससे निपटते हैं और आगे बढ़ते हैं।"

मैं उन्हें याद करूंगा: Rahul Dravid 

  • राहुल द्रविड (Rahul Dravid) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह टीम इंडिया से दूर होने के बाद रोहित शर्मा को याद करेंगे। हिटमैन की तारीफ करते हुए उन्होंने बताया,
  • मैं रोहित शर्मा को बहुत मिस करूंगा। उन्हें मैं कप्तानी और खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि एक अच्छे दोस्त के रूप में याद करूंगा। उम्मीद है कि हम अब भी दोस्त रहेंगे।
  • मुझे लगता है कि जिस चीज ने मुझे वास्तव में प्रभावित किया वह इस बात से है कि वह किस तरह के व्यक्ति हैं, वह सम्मान जो उन्होंने मुझे दिखाया है, टीम के लिए उनके अंदर जिस तरह की देखभाल और प्रतिबद्धता थी।
  • जिस तरह की ऊर्जा उनमें थी और वह कभी पीछे नहीं हटे। यह वह व्यक्ति है जिसे मैं सबसे अधिक याद रखूंगा। वह एक महान कप्तान, एक महान खिलाड़ी होगा लेकिन यह वह व्यक्ति है जिसे मैं सबसे ज्यादा याद करूंगा।
  • गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीती है। टी20 वर्ल्ड 2022, डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 गंवा देने के बाद टीम इंडिया ने आईसीसी का टाइटल अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rahul Dravid Rohit Sharma indian cricket team T20 World Cup 2024