"वहां ज्यादा दिन तक कोई रिटायर नहीं होता..", वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान टीम पर इंग्लैंड के इस दिग्गज ने कसा तंज, बाबर को लग सकती है मिर्ची

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
T20 World Cup 2024

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम की घोषणा कर दी है, जिसका कप्तान बाबर आजम को नियुक्त किया गया है. पीसीबी ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया है, जिसने लगभग तीन साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज ने पाकिस्तान टीम का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वहां कोई भी लम्बे समय के लिए रिटायर नहीं होता है.

इस दिग्गज खिलाड़ी ने कसा पाकिस्तान टीम पर तंज 

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की सभी तैयारियां हो चुकी है. भारतीय समयानुसार टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 2 जून को खेला जाएगा.
  • बीते शुक्रवार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी विश्व कप के लिए अपनी टीम की घोषणा की है. हालांकि, पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम ने सभी को हैरान कर दिया है.
  • क्योंकि पाक चयनकर्ता ने टीम में उस खिलाड़ी को शामिल किया, जिसने लगभग तीन साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

T20 World Cup 2024 में हुई इस खिलाड़ी की वापसी 

  • जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि 32 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर हैं. उन्होंने पहले ही आगामी टी20 विश्व कप में खेलने के लिए अपनी उपलब्धता पेश की थी.
  • ऐसे में उनके चयन को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी नासिर हुसैन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मोहम्मद आमिर के संन्यास के बाद टीम में वापसी के फैसले का मजाक उड़ाते हुए कहा,
  • “पाकिस्तान क्रिकेट में कभी भी खिलाड़ी लम्बे समय तक रिटायर नहीं होता है और न ही कोई लंबे समय तक कप्तान के रूप में कार्य करता है.”

ऐसा रहा है करियर

  • गौरतलब है कि मोहम्मद आमिर का क्रिकेट करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है. मैच फिक्सिंग के अपराध में दोषी पाए जाने की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने उन पर पांच साल का बैन लगाया था.
  • इसके बाद उनकी टीम में वापसी हुई और फिर उन्होंने साल 2017 में पाकिस्तान को चैम्पियंस ट्रोफी जिताने में मदद की. 36 मैच की 67 पारियों में 119 विकेट झटकी है.
  • जबकि 61 वनडे मैच में उनके नाम 81 विकेट जीत दर्ज है और 57 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 64 विकेट ली है. वहीं, अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में मोहम्मद आमिर से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. 

T20 World Cup 2024 के लिए पाकिस्तान टीम 

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

mohammad amir Pakistan Cricket Team Nasser Hussain T20 World Cup 2024