IND vs PAK मैच के लिए अलग से ICC ने घोषित की अंपायरों की टीम, इन 4 दिग्गजों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिली जगह

Published - 25 May 2024, 09:49 AM

list-of-umpires-declared-separately-for-ind-vs-pak-match-for-t20-world-cup-2024

वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का आमना सामना होगा. यह मैच 9 जून को अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. इस महामुकाबले को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. फैंस भी बड़ी बेसब्री से इस रोमांचक मुकाबले का बड़ी बेसब्री से इंतदार कर रहे हैं.

इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. इस हाई प्रोफाइल मैच के लिए अंपायर्स की टीम तैयार कर ली गई है जो इस मैच के दौरान आउट और नॉटआउट को लेकर अपने फैसले सुनाएंगे. आइए जानते कि IND vs PAK मुकाबले के लिए किन 3 अंपायर्स का सिलेक्शन किया गया है.

IND vs PAK मैच के लिए अंपायर्स का हुआ सिलेक्शन

  • टी20 विश्व कप 2024 नजदीक है. दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक 9 जून को न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले दिल थान देने वाले मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. दोनों टीमों ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. वहीं अब ICC की ओर से अंपायर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है.
  • TOI की खबर के मुताबिक 4 अंपायर्स का सिलेक्शन हुआ है. फील्ड अंपायर, रिकार्ड इलिंगवर्थ और रॉडनी टकर होंगे. थर्ड अंपायर के रूप में क्रिस गैफ़नी को चुना गया. जबकि डेविड बून मैच रेफरी की भूमिका में नजर आएंगे.

IND vs PAK मैच की कीमत जानकर आपके उड़ जाएंगे होश

  • ऐसा माना जाता है कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच खेला जाता है तो दुनिया थम सी जाती है. दोनों मुल्कों के अलावा विश्व भर के फैंस भी इस मैच को देखने में दिलचस्पी रखते ही.
  • यही कारण है कि 9 जून के लिए अमेरिका में सारे होटल पहले से ही बुक हो चुके हैं. टिकट के लिए मारा मारी मची हुई है. पिछले दिनों एक रिपोर्ट सामने आई थी कि इस मैच को देखने के लिए के लिए फैंस को $20,000 (16.6 लाख रु.) रूपये की कीमत चुनानी पड़ रही है जो वाकई एक आम आदमी के बस के बात नहीं है.

दोनों टीमों का स्क्वाड कुछ इस प्रकार से हैं

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

रिजर्व प्लेयर्स: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, अवेश खान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास आफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान

यह भी पढ़े: SRH के इस दिग्गज ने मैदान से बाहर लिख दी थी RR हार की स्क्रिप्ट, खोटा सिक्का कर गया काम, पैट कमिंस ने राज से उठाया पर्दा

Tagged:

IND vs PAK T20 World Cup 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.