टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टीम इंडिया पर हुई नोटों की बरसात, जय शाह ने 100 करोड़ से ज्यादा खिलाड़ियों पर लुटाई रकम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
T20 World Cup 2024

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खिताब अपने नाम कर रोहित शर्मा एंड कंपनी ने भारतीय फैंस के दिलों जीत लिया है। बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को मात देने के बाद टीम चैंपियन बनी। इसके बाद से ही पूरा भारत जीत के जश्न में डूबा हुआ है। वहीं, अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने विश्व कप (T20 World Cup 2024) विजेता टीम को उनके योगदान के लिए पुरस्कृत करने का फैसला किया है। भारतीय बोर्ड ने खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये की बारिश की है।

T20 World Cup 2024 जीतने के बाद खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बौछार

  • 29 जून का दिन भारतीय फैंस के जेहन में छप गया है। केनिंगस्टन ओवल मैदान पर रोहित शर्मा एंड कंपनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात रन से जीत दर्ज कर टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम किया।
  • लगभग 17 साल के बाद भारत टी20 विश्व चैंपियन बनने में कामयाब रही। पूरे टूर्नामेंट शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने खिताबी जीत हासिल की।
  • वहीं, अब बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) विजेता टीम पर प्यार लुटाते हुए खिलाड़ियों के लिए करोड़ों रुपए के इनाम का ऐलान किया है।

जय शाह ने लुटाई खिलाड़ियों पर 100 करोड़ से ज्यादा की रकम

  • बीते दिन अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर हैंडल पर पोस्ट शेयर कर जय शाह ने बताया कि टीम इंडिया को 100 करोड़ से भी ज्यादा रुपये इनाम के रूप में मिलेंगे। जय शाह ने लिखा,
  • "मुझे यह बताने में बेहद खुशी हो रही है कि आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम को प्रइज मनी के तौर पर 125 करोड़ रुपए मिलेंगे. भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार खेल, प्रतिभा, संकल्प और खेल भावना दिखाया."

T20 World Cup 2024 के बाद इन तीन धाकड़ खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

  • गौरतलब है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद टीम इंडिया के तीन धाकड़ खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।
  • जहां मैच के खत्म होने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की, जबकि रवींद्र जडेजा ने 30 जून की शाम अपने संन्यास की खबर दी।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

bcci indian cricket team jay shah T20 World Cup 2024