IND vs SA: रोहित शर्मा ने फाइनल में टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, इन 4 खिलाड़ियों का कटा पत्ता
IND vs SA: रोहित शर्मा ने फाइनल में टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, इन 4 खिलाड़ियों का कटा पत्ता

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने अंजाम तक पहुंचने वाला है। बारबाडोस में भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर रोहित शर्मा एंड कंपनी टीम इंडिया के 10 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीकी टीम इतिहास रचने का मौका गंवाना नहीं चाहेगी।

लिहाजा, मैच अपने नाम करने के लिए भारत और अफ्रीका टीम अपनी जी-जान लगा देगी। वहीं, IND vs SA मुकाबला शुरू होने से पहले दोनों कप्तानों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि टीम इंडिया के पक्ष में गिरा और रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

IND vs SA: टॉस जीतकर भारत ने चुनी बल्लेबाजी

  • 29 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है, जिसके लिए भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) आमने-सामने है।
  • जहां एक तरफ रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने दस साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी, तो वहीं एडन मार्करम अपनी टीम को पहली बार चैंपियन बनाने की कोशिश में होंगे।
  • ग्रुप स्टेज और सुपर आठ में दोनों टीमें कमाल की नजर आई है। ऐसे में खिताबी मैच में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है।

IND vs SA: इन चार खिलाड़ियों का कटा पत्ता

  • IND vs SA मैच शुरू होने से पहले टॉस का सिक्का उछाला, जो कि  भारत के पक्ष में गिरा। इसके बाद रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
  • टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। कप्तान रोहित शर्मा अपनी पुरानी टीम के साथ ही मैच में उतरे हैं। यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, युजवेन्द्र चहल और मोहम्मद सिराज का पत्ता कटा है।

IND vs SA मैच के लिए भारत-अफ्रीका की प्लेइंग XI

  • भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षऱ पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
  • साउथ अफ़्रीका : क्विंटन डिकॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, ऐडन मारक्रम, ट्रिस्टन स्टब्स, हाइनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, अनरिख़ नॉर्खिये, तबरेज़ शम्सी

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां