IND vs ENG Semifinal: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी इंग्लैंड, रोहित शर्मा ने इस फ्लॉप खिलाड़ी को दी प्लेइंग-XI में जगह
IND vs ENG Semifinal: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी इंग्लैंड, रोहित शर्मा ने इस फ्लॉप खिलाड़ी को दी प्लेइंग-XI में जगह

IND vs ENG: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच खेलने वाली दूसरी टीम का फैसला वीरवार की रात को होगा। जहां अफगानिस्तान को रौंदकर दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल में जगह बना ली है, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत होने वाली है। गयाना में दोनों टीमें आमने-सामने है।

खिताबी मुकाबले का टिकट हासिल करने के लिए लिहाज से टीम इंडिया और इंग्लिश टीम के लिए यह मैच बेहद ही जरूरी है। ऐसे में जीत दर्ज करने के लिए दोनों टीम एक-दूसरे को कड़ी चुनौती देगी। लेकिन IND vs ENG मैच शुरू होने से पहले कप्तानों को मैदान पर टॉस के लिए बुलाया गया। जब टॉस का सिक्का उछला तो वो इंग्लैंड के पक्ष में गिरा और जोस बटलर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

IND vs ENG: टॉस जीतकर इंग्लैंड ने चुनी गेंदबाजी

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच गयाना के प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है, जिसके लिए इंग्लैंड और भारत आमना-सामना है।
  • सुपर आठ में धमाकेदार प्रदर्शन कर दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में एंट्री की। अब IND vs ENG मैच जीतने वाली टीम 29 जून को केनिंगस्टन ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच खेलगी।
  • भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह मैच कई मायनों में खास है। यह मैच जीतकर वह इंग्लैंड को पिछली हार का मुंह तोड़ जवाब देना चाहेंगे।
  • दरअसल, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से हुआ था, जिसमें जोस बटलर की टीम ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

बदला लेने के फिराक में होगी टीम इंडिया

  • ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में IND vs ENG मैच जीतकर रोहित शर्मा टीम को फाइनल का टिकट दिलाने के साथ-साथ पिछली हार का बदला भी लेना चाहेंगे।
  • हालांकि, मैच शुरू होने से पहले जोस बटलर और रोहित शर्मा के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि इंग्लैंड के पलड़े में गिरा और कप्तान ने पहले गेंदबाजी का निर्णय किया।
  • बारिश के चलते टॉस प्रक्रिया में लगभग डेढ़ घंटे की देरी होगी। टॉस का निर्धारित समय रात साढ़े सात बजे का था, लेकिन सिक्का रात 8 बजकर 50 मिनट पर उछाला गया।
  • बात की जाए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की तो इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक फ्लॉप हुए रवींद्र जडेजा को टीम में जगह दी है।

IND vs ENG मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

  • टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
  • इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल सॉल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां