IND vs ENG Highlights: 595 दिन बाद भारत ने अंग्रेजों से लिया बदला, अक्षर-रोहित-कुलदीप ने सेमीफाइनल में काटा हल्ला, फाइनल में टीम इंडिया
IND vs ENG Highlights: 595 दिन बाद भारत ने अंग्रेजों से लिया बदला, अक्षर-रोहित-कुलदीप ने सेमीफाइनल में काटा हल्ला, फाइनल में टीम इंडिया

IND vs ENG Highlights: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को करारी शिकस्त देकर टीम इंडिया ने फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। गयाना के प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। बारिश की वजह से मैच के शुरू होने में देरी हो गई। टॉस जीतकर जोस बटलर ने पहले बल्लेबाजी के लिए भारत को बुलाया, जिसके बाद टीम ने 171 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड टीम की पारी 16.4 ओवर में  103 रन पर ही सिमट गई और उसने 68 रन से हार झेली।

IND vs ENG Highlights: भारत ने बनाए 171 रन

1 से 5 ओवर तक ।। 11/1

  • पहल ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़ रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को शानदार शुरूआत दिलाई। छक्के-चौके जड़ उन्होंने टीम के स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाने का सिलसिला जारी रखा।
  • तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर रीस टॉप्ली ने इंग्लैंड टीम को बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड कर उन्हें पवेलीयन वापिस भेजा। वह नौ गेंदों पर नौ रन बनाने में सफल रहे।

6 से 10 ओवर तक ॥ 37/1

  • पावरप्ले के आखिरी ओवर में टीम इंडिया ने अपने धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत का भी विकेट गंवा दिया। छठे ओवर की दूसरी गेंद पर सैम करन ने उन्हें जॉनी बेयरस्टो के हाथों आउट करवाया। उन्होंने छह गेंदों पर चार रन बनाए।
  • आठ ओवर के बाद भारी बारिश के कारण मैच को लगभग एक घंटे के के लिए रोक दिया गया। हालांकि, ओवर्स में कोई भी कटौती नहीं हुई। मैच रुक जाने तक टीम इंडिया दो विकेट के नुकसान पर 65 रन बना चुकी थी।
  • दोबारा मैच शुरू होने के बाद रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की क्लास लगा दी। इन दोनों के तूफ़ानी पारी के बूते टीम ने दस ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 77 रन बना दिए।

11 ओवर से 15 ओवर तक ॥ 41/1

  • टीम इंडिया की पारी के 13वें ओवर में गेंदबाजी के लिए सैम करन आए। सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा की जोड़ी ने उनकी कुटाई कर इस ओवर में 19 रन लूटें।
  • बैकवर्ड दिशा की ओर छक्का जड़ सूर्यकुमार यादव ने उनका स्वागत किया। इसके बाद तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने सिक्स लगाया। पांचवीं गेंद को स्काई ने डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की ओर चार रन के लिए भेज दिया।
  • 14वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए आदिल राशिद ने रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड को राहत की सांस दिलाई। उन्होंने छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 39 गेंदों में ताबड़तोड़ 57 रन बनाए।
  • रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ने के अलावा सूर्यकुमार यादव के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी की, जो कि टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण रही। दोनों बल्लेबाजों ने संयुक्त रूप से 73 रन बनाए।

16 से 20 ओवर ॥ 53/3

  • 15वें ओवर की चौथी गेंद पर क्रिस जोर्डन ने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर सूर्यकुमार यादव का कैच पका। वडा शॉट खेलने की चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठे और अर्धशतक जड़ने से चूक गए।
  • उन्होंने चार चौके और दो छक्के की मदद से 36 गेंदों में 47 रन बनाए। 18वें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर बैक टू बैक छक्के जड़ हार्दिक पंड्या ने क्रिस जॉर्डर पर दबाव बनाने की कोशिश की।
  • एक छक्का उन्होंने 81 मीटर और दूसरा 82 मीटर लंबा जड़ा। चौथी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने एक और सिक्स लगाने की कोशिश की, लेकिन सैम करन ने कैच पकड़ उनकी पर का अंत किया।
  • हार्दिक पंड्या ने एक चौके और दो छक्के की मदद से 23 रन जड़े। क्रिस जोर्डन ने अगली गेंद पर शिवम दुबे को गोल्डन डक आउट किया।
  • 19वें ओवर में एक चौका और एक छक्का जमाते हुए रवींद्र जडेजा ने टीम के स्कोरबोर्ड को 150 के पार पहुंचाया। 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर क्रिस जॉर्डर ने  अक्षर पटेल का शिकार किया।
  • सूर्यकुमार यादव (47), रोहित शर्मा (57), हार्दिक पंड्या (23) और रवींद्र जडेजा (17) की तेजतर्रार पारी की मदद से टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना दिए।

IND vs ENG Highlights: _ ने हासिल किया फाइनल का टिकट

1 से 5 ओवर ॥ 35/2

  • इंग्लैंड की पारी के तीसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए आए भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जोस बटलर ने जमकर कुटाई की। ओवर के पहली और दूसरी गेंद पर उन्होंने बैक टू बैक दो चौके जमाए।
  • इसके बाद पांचवीं गेंद पर जोस बटलर ने एक और चौका लगाया। चौथे ओवर की पहली गेंद पर अक्षर पटेल ने खतरनाक दिख रहे जोस बटलर को आउट कर भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई।
  • वह 15 गेंदों पर 23 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। अगले ओवर में धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने फिल साल्ट को क्लीन बोल्ड किया, जो आठ गेंदों में पांच रन बनाने में सफल रहे।

6 से 10 ओवर ॥ 27/3

  • छठे ओवर की पहली गेंद पर अक्षर पटेल ने जॉनी बेयरस्टो को डक आउट किया। तीन गेंदों का सामना करते हुए भी वह खाता नहीं खोल पाए और क्लीन बोल्ड हो गए। 7.1 ओवर में अक्षर पटेल ने टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिलाई।
  • उनकी गेंद पर ऋषभ पंत ने मोईन अली को स्टम्प आउट किया। वह 10 गेंदों में आठ रन बनाकर पवेलीयन लौटे। अगले ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने सैम करन का शिकार किया।
  • दो रन के निजी स्कोर पर वह एलबीडब्ल्यू आउट हुए। भारतीय टीम की इस गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड टीम दस ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 62 रन ही बना पाई।

11 से 17 ओवर ॥ 17/5

  • महज छह ओवरों में ही इंग्लैंड टीम ने अपनी शेष पांच विकेट गंवा दी। इस दौरान टीम सिर्फ 17 रन ही बना पाई। 10.4 ओवर में कुलदीप यादव ने हैरी ब्रुक (29) को क्लीन बोल्ड किया।
  • 12.2 ओवर में उन्होंने क्रिस जोर्डन को एलबीडब्ल्यू कर पवेलीयन वापिस भेजा। 15वें ओवर की पांचवीं गेंद में कुलदीप यादव ने लियम लिविंगस्टोन (11) को रन आउट किया। इस तरह इंग्लैंड ने 15 ओवर में 86 रन बनाकर अपने आठ विकेट खो दिए।
  • 15.2 ओवर में सूर्यकुमार यादव ने आदिल राशिद को रन आउट किया। अंत में जसप्रीत बुमराह ने जोफ्रा आर्चर को एलबीडब्ल्यू आउट कर इंग्लैंड की पारी को समेट दिया।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां