अफगानिस्तान के बाद टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से होने वाला है। एंटिगुआ के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। वीरवार को अफ़गान टीम को करारी शिकस्त देकर रोहित शर्मा एंड कंपनी ने सुपर आठ में जीत का खाता खोला। ऐसे में अब भारतीय टीम की निगाहें IND vs BAN मैच जीतकर अपने खाते में दो अंक जोड़ने पर होगी।
दूसरी ओर, अपनी पहली जीत तलाश रही बांग्लादेश टीम भारत को करारी चुनौती देने की कोशिश करेगी। लिहाजा, IND vs BAN मैच का रोमांचक होना तय है। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं मैच से जुड़ी जानकारी के बारे में….
IND vs BAN: इन भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होगी सबकी नजरें
- 20 जून को टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर आठ का अपना पहला मैच खेला था। इसमें भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा था। लेकिन इस बीच कुछ धाकड़ खिलाड़ी अपना जलवा बिखरने में नाकाम रहे थे।
- इसलिए अब IND vs BAN मैच में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी होगी। दरअसल, बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे और ऋषभ पंत अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे।
- इन खिलाड़ियों का लक्ष्य बेहतरीन प्रदर्शन करने का होगा। हालांकि, किंग कोहली पर तूफ़ानी पारी खेलने का ज्यादा दबाव होगा। क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक उनके बल्ले से बड़ी और अच्छी पारी देखने को नहीं मिली है।
- वहीं, शिवम दुबे के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने की संभावना है। उनकी जगह संजू सैमसन या यशस्वी जायसवाल को मिल सकती है।
पहली जीत की तलाश में होगी बांग्लादेश टीम
- बांग्लादेश ने सुपर आठ का अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला, जिसमें उसके हाथ 28 रन से हार लगी। बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाया।
- इसलिए डीएलएस नियम के तहत मुकाबले का परिणाम निकाला गया। हालांकि, बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं दिखाई दिया था।
- बल्लेबाजी के बाद टीम गेंदबाजी में भी फीकी नजर आ रही थी। लिहाजा, बांग्लादेश टीम जीत का खाता खोलने के लिए भारतीय टीम को कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेगी।
IND vs BAN मैच में इन खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर
रोहित शर्मा बनाम मुस्ताफिजुर रहमान
- अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे थे। इसलिए उनका मकसद IND vs BAN मैच में धुआंधार पारी खेलना का होगा।
- हालांकि, उन्हें रोकने के लिए बांग्लादेश के धाकड़ गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान अपनी जी-जान लगा देंगे। वह टीम के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं।
सूर्यकुमार यादव बनाम शाकिब अल हसन
- IND vs AFG मैच में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बल्ले ने जमकर आग उगली थी। रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेली।
- उन्होंने टीम इंडिया के स्कोर को 181 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। लिहाजा, वह बांग्लादेश के खिलाफ भी अपमों अपनी इस फ़ॉर्म को जारी रखना चाहेंगे । लेकिन शाकिब अल हसन उनके लिए चुनौती साबित हो सकते हैं।
लिटन दास बनाम जसप्रीत बुमराह
- भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाया है। विपक्षी टीम के लिए वह काल साबित हुए हैं। IND vs BAN मैच में जसप्रीत बुमराह लिटन दास को जल्दी आउट कर भारतीय टीम की मुश्किलों को कम करना चाहेंगे।
IND vs AFG मैच में ऐसा रहेगा मौसम-पिच का हाल
- भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला एंटिगुआ के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम IND vs BAN मैच की मजेबनी करेगी।
- इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित होती है। यहां बैटर्स के लिए बड़े-बड़े शॉट्स खेलना आसान होता है। इसलिए IND vs BAN में बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिल सकता है।
- हालांकि, गेंदबाज मैच के एक्स फैक्टर बन सकते हैं, जो बल्लेबाजों के रन बनाने के सिलसिले पर रोक लगाने की कोशिश करेंगे। बात की जाए मौसम के हाल की तो बारिश होने की 20 प्रतिशत संभावना है। बादल छाए रहने का भी अनुमान है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
- टीम इंडिया की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.
- बांग्लादेश की प्लेइंग XI: तंजीद हसन, लिटन दास (विकेट कीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां