IND vs USA: अमेरिका को हराने के लिए भारत ने की सरेआम चीटिंग?, वायरल VIDEO देख नहीं होगा यकीन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Did India cheat against America to win in ind vs usa match Video went viral

12 जून को अमेरिका के खिलाफ जीत दर्ज कर टीम इंडिया (IND vs USA) ने सुपर-8 में जगह बना ली है। भारत ग्रुप ए से इस राउंड में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। इस मुकाबले भारत ने सात विकेट से अपने नाम किया। एक समय पर मैच यूएसए के हाथों में नजर आ रहा था। लेकिन अमेरिका टीम की एक गलती ने मुकाबले का परिणाम भारत के पक्ष में कर दिया। एक खास नियम के तहत रोहित शर्मा एंड कंपनी को मुफ़्त के पांच रन मिले, जिसके दम पर उसके लिए मैच जीतना और भी आसान हो गया। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा माजरा....

IND vs USA मैच में टीम इंडिया को हुआ बड़ा फायदा

  • 12 जून को न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और अमेरिका (IND vs USA) के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 25वां मुकाबला खेला गया।
  • टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी के लिए यूएसए टीम को बुलाया, जिसके बाद टीम 20 ओवर में 110 रन बनाने में सफल रही। जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 10 रन के स्कोर पर दो विकेट खो दिए।
  • रोहित शर्मा 3 रन बनाकर आउट हुए, जबकि विराट कोहली खाता तक नहीं खोल सके। ऋषभ पंत भी 18 रन जड़कर पवेलीयन लौट गए। ऐसी गेंदबाजी के चलते अमेरिकी टीम ने भारतीय टीम को कांटे की टक्कर दी।

5 रन की पेनल्टी यूएसए पर पड़ी भारी

  • लेकिन इस बीच अपने गेंदबाजों की लापरवाही का खामियाजा अमेरिका टीम को भुगतना पड़ा। दरअसल, जब भारत को 30 गेंदों पर जीत के लिए 35 रन की दरकार थी तब उसको पांच रन पेनल्टी के मिल गए।
  • यूएसए (IND vs USA) के गेंदबाजों ने 3 बार अगला ओवर शुरू करने में 1 मिनट या उससे ज्यादा का समय का इस्तेमाल कर लिया था। सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने अंत तक क्रीज़ पर खड़े रहकर 30 रन बना दिए और भारत ने IND vs USA मैच अपने नाम किया।
  • गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 से आईसीसी ने स्टॉप क्लॉक का नया नियम जारी किया है। एक जून से शुरू हुए इस रूल के तहत "अगर गेंदबाजी करने वाली टीम 60 सेकंड के अंदर अगला ओवर शुरू करने के लिए तैयार नहीं होती है, तो तीसरी बार ऐसा होने पर 5 रन की पेनल्टी लगाई जाएगी।"
View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team T20 World Cup 2024 IND vs USA IND vs USA 2024