ben-stokes-and-ollie-pope-are-shocked-after-seeing-ranchi-pitch for ind-vs-eng-4rth-test

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज धीरे धीरे अपने आखिरी पड़ाव पर पहुँच रही है. टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे है और सीरीज जीतने की प्रबल दावेदार बन चुकी है. चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची के जेएससीए अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में शुरु हो रहा है. इस टेस्ट के लिए दोनों ही टीमें रांची पहुँच चुकी हैं लेकिन पिच को देखकर इंग्लैंड की टीम का चेहरा उतरा हुआ है जो उनके बयानों से स्पष्ट हो रहा है.

IND vs ENG: पिच देख अंग्रेजों के उड़े होश

Ben Stokes
Ben Stokes

मैच से पहले रांची की पिच का मुआयना करने पहुँचे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने कहा कि, ‘पिच काफी दिलचस्प है. ड्रेसिंग रुम से देखने पर इस पर हल्की घास नजर आ रही है. लेकिन पास जाकर देखने पर यह पूरी तरह सपाट है और इसमें दरारे भी दिखाई दे रही हैं. ऐसे में इस पिच को समझना और यह बताना काफी मुश्किल है कि ये कैसा व्यवहार करेगी. मैंने पहली बार इस तरह की पिच देखी है.’

IND vs ENG: खौफ में उपकप्तान

Ollie Pope
Ollie Pope

रांची की पिच को देखकर सिर्फ इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के ही हाथ पांव नहीं फूले हैं बल्कि उपकप्तान ओली पोप (Ollie Pope) भी सहमे नजर आ रहे हैं. ओली पोप ने पिच को देखने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘पिच का अंदाजा लगाना मुश्किल है. अगर पहली गेंद से ही गेंदबाजों को टर्न मिलने लगेगा तो फिर टॉस ज्यादा अहम नहीं होगा. अगर सपाट रही तो इसका नतीजा कुछ भी हो सकता है. हैदराबाद टेस्ट हमने पहले बैटिंग करते हुए जीता जबकि भारत ने दूसरा और तीसरा टेस्ट पहले बैटिंग करते हुए. ऐसे में हमें देखना होगा कि स्पिन फ्रेंडली है या बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार है. फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता.’

IND vs ENG: इंग्लैंड की प्लेइंग XI में 2 बदलाव

Shoaib Bashir
Shoaib Bashir

इंग्लैंड के लिए सीरीज में बने रहने के लिए रांची टेस्ट में जीत हासिल करना बेहद जरुरी है. टीम ने इस टेस्ट के अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है. प्लेइंग XI में 2 बदलाव किए गए हैं. रेहान अहमद की जगह स्पिनर शोएब बशीर को और मार्क वुड की जगह तेज गेंदबाज ओली रॉबिनसन को जगह दी गई है.

IND vs ENG: इंग्लैंड की प्लेइंग XI

जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप (उपकप्तान), जो रुट, जॉनी बेयरेस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), ओली रॉबिनसन, जेम्स एंडरसन, टॉम हार्टले, शोएब बशीर

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी ने भी गुजरात टायटंस को दिया तगड़ा झटका, इस वजह से पूरे IPL 2024 सीजन से हुए बाहर

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया से दूर अजिंक्य रहाणे ने खरीदी सबसे महंगी मर्सिडीज, कीमत जान आपके पैरों तले खिसक जाएगी जमीन