KKR vs PBKS: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, मिचेल स्टार्क हुए KKR की प्लेइंग-XI से बाहर
KKR vs PBKS: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, मिचेल स्टार्क हुए KKR की प्लेइंग-XI से बाहर

आईपीएल 2024 के 42वें मुकाबले में कोलकता नाइट राइडर्स का सामना पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS ) से होने जा रहा है। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने अब तक लाजवाब प्रदर्शन किया है। दूसरी ओर, शिखर धवन की गैरमौजूदगी में पंजाब किंग्स को बैक टू बैक हार झेलनी पड़ी है।

कप्तानी के दबाव के कारण सैम करन एक खिलाड़ी के तौर पर भी कुछ खास प्रदर्शन कर पा रहे हैं। लेकिन KKR vs PBKS भिड़ंत जीतकर पंजाब की टीम अपनी हार का सिलसिला रोकना चाहेगी। वहीं, मैच शुरू होने से पहले सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

KKR vs PBKS: पंजाब ने चुनी गेंदबाजी

  • शुक्रवार को कोलकाता में आईपीएल 2024 का 42वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसके ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने है।
  • मौजूद सीजन में दोनों टीमों के बीच पहली भिड़ंत होने जा रही है। KKR vs PBKS मैच से पहले श्रेयस अय्यर की टीम आईपीएल 2024 अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि पंजाब नौवें पायदान पर काबिज है।
  • कोलकाता बनाम पंजाब मैच को जीतकर दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। हालांकि, इससे श्रेयस अय्यर और सैम करन के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जोकि PBKS के पलड़े में गिरा और कप्तान ने गेंदबाजी का फैसला किया।

KKR vs PBKS: हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

  • आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन कमाल का रहा है। टीम सात में से पांच मैच जीत पाने में कामयाब रही है। दूसरी ओर, सैम करन की अगुवाई में पंजाब किंग्स को लगातार चार मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है।
  • वहीं, बात की जाए KKR vs PBKS हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की तो दोनों के बीच 32 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 21 मैच कोलकाता ने जीते और 11 पंजाब के नाम रहे।
  • इसके अलावा ईडन गार्डन्स में हुए 12 KKR vs PBKS मैच में से 9 में मेजबान टीम ने विजयी परचम लहराया, जबकि पंजाब तीन मुकाबलों पर ही कब्जा कर सकी।

KKR vs PBKS: पंजाब-कोलकाता की प्लेइंग इलेवन 

  • इस मुकाबले की अबतक की सबसे बड़ी खबर ये है कि 24.75 करोड़ के मिचेल स्टार्क प्लेइंग एलेवन से बाहर हो चुके हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस के वक्त बताया कि उंगली में चोट के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया है।
  • ऐसे में उनकी जगह श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुशमंता चमीरा खेलते हुए नजर आएंगे। दूसरी ओर पंजाब किंग्स में जॉनी बेयरस्टो की एंट्री हो चुकी है। उन्होंने लियम लिविंगस्टोन को बाहर किया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन – फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, दुष्मंथा चमीरा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन– जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), रिले रोसौव, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां