5 मैच में 33 रन बनाने वाले Rohit Sharma को वर्ल्ड चैंपियन ने दिया गुरुमंत्र, मान ली ये बात तो लौट आएगी फॉर्म
5 मैच में 33 रन बनाने वाले Rohit Sharma को वर्ल्ड चैंपियन ने दिया गुरुमंत्र, मान ली ये बात तो लौट आएगी फॉर्म

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज के लिए जून में उड़ान भरेगी. उससे पहले भारतीय कप्तान हिटमैन आउट ऑफ फॉर्म दिख रहे हैं. उनका बल्ला IPL 2024 में बिल्कुल खामौश दिख रहा है. उन्होंने पिछले 5 मुकाबलों में सिर्फ 33 रन बनाए हैं जो टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत नहीं है. लेकिन, फॉर्म में लैटने के लिए रोहित को पूर्व खिलाड़ी ने कुछ टिप्स दिए हैं.

Rohit Sharma की फॉर्म पर पूर्व खिलाड़ी ने तोड़ी चुप्पी

  • इंडियन प्रीमियर लीग 2024 रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए अच्छा नहीं घट रहा है.उन्होंने भले ही चेन्नई के खिलाफ 105 रनों की शतकीय पारी खेली हो. लेकिन, अन्य मैचों में हिटमैन का बल्ला खामौश ही दिखा है. उन्होंने पिछले  पारियों में 4, 4, 11, 8, 6, 36 , 30 , 49 और 0 रन बनाए हैं.
  • जिसके बाद उनकी खराब बल्लेबाजी पर सवाल खड़े हो रहे हैं.टी20 विश्व कप 2024 से पहले भारतीय टीम के लिए यें आंकड़े काफी परेशान करने वाले हैं. वहीं रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी माइकल क्लार्क ने उन्हें फॉर्म में लौटने के लिए कुछ टिप्स दिए हैं.

माइकल क्लार्क ने रोहित को IPL से दी ब्रेक लेने की सलाह

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने करीब 1 महीने चली इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया. जिसके बाद वह सीधा IPL 2024 की तैयारी में जुट गए. वहीं आईपीएल के खत्न होते ही एक सप्ताह के बाद टी20 विश्व कप शुरू हो जाएगा. लेकिन, उससे पहले रोहित शर्मा थोड़ा थके हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी माइकल क्लार्क मानना है. उन्होंने फॉर्म में लौटने के लिए कहा,

“मेरे विचार में वह थके हुए भी हैं. एक ब्रैक लेना उनके लिए चमत्कार कर सकता है, लेकिन एक भारतीय खिलाड़ी होते हुए और मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ी होते हुए, लेकिन ऐसा कर पाना उनके लिए बहुत मुश्किल होगा. इस लिए उन्हें खेलते हुए ही फॉर्म तलाशनी होगी.

IPL 2024 में हिटमैन का प्रदर्शन

  • मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बात करे तो वह 17वें सीजन में रन बनाने के लिए कड़ा संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. रोहित ने 11 मैचों खेले हैं. जिसमें 30.00 की साधारण औसत से 330 रन बनाए हैं.
  • इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक देखने को मिला. रोहित के पास फॉर्म में लौटने से पहले आईपीएल में अभी 3 मैच और बाकी है. जिसमें उन्हें हर हाल में फॉर्म तलाशना होगा. नहीं तो भारत को टी20 विश्व कप में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़े: IPL 2024 के बीच शुभमन गिल की बढ़ी मुश्किलें, इस खिलाड़ी ने अचानक गुजरात टाइटंस का छोड़ा साथ

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...