फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, Yuvraj Singh की अचानक हुई T20 वर्ल्ड कप 2024 में एंट्री, सौंपी गई ये बड़ी जिम्मेदारी
फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, Yuvraj Singh की अचानक हुई T20 वर्ल्ड कप 2024 में एंट्री, सौंपी गई ये बड़ी जिम्मेदारी

Yuvraj Singh: युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के बड़े स्टार्स में से एक रहे हैं. भारत को टी 20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 जीताने में इस खिलाड़ी का बड़ा योगदान रहा है. संन्यास के बाद युवराज क्रिकेट से दूर हैं और अपनी दुनिया में व्यस्त हैं. लेकिन टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले युवराज (Yuvraj Singh) के फैंस के लिए बड़ी खबर आई है.

Yuvraj Singh को मिली बड़ी जिम्मेदारी

  • टी 20 विश्व कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है. विश्व कप शुरुआत 2 जून को हो रही है और फाइनल मैच 29 जून को खेला जाएगा.
  • विश्व कप के लिए आईसीसी (ICC) ने युवराज सिंह को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने युवराज (Yuvraj Singh) को टी 20 विश्व कप 2024 के लिए एंबेसडर बनाया है.
  • सिंह जैसे खिलाड़ी निश्चित रुप से इस पद के योग्य हैं. युवराज ने न सिर्फ भारत को 2 विश्व कप दिलाए हैं बल्कि लाखों युवाओं को क्रिकेटर बनने की प्रेरणा दी है.

भारत को दिलाए 2 विश्व कप

  • युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन और सफल ऑलराउंडर्स में से एक रहे हैं.
  • युवराज ने टी 20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 में भारत को चैंपियन बनाने में अपनी जान लगा दी थी और बल्ले के साथ साथ गेंद से भी यादगार प्रदर्शन किया था.
  • टी 20 विश्व कप 2007 के 6 मैचों की 4 पारियों में उन्होंने 148 रन बनाए थे. ये रन 194.73 की स्ट्राइक रेट से आए थे.
  • इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड को 6 लगातार छक्के और ऑस्टेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 70 रन की उनकी पारी आज भी फैंस दिमाग में धूमती है.
  • वहीं वनडे विश्व कप 2011 में युवराज ने 9 मैचों की 8 पारियों में 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 362 रन बनाने के साथ ही 15 विकेट भी लिए थे और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 के बाद इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के करियर पर लगेगा ब्रेक! एक तो 32 की उम्र में ले सकता है संन्यास

करियर पर एक नजर

  • युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीनो फॉर्मेट खेले हैं.
  • 40 टेस्ट में उनके नाम 1900 रन और 9 विकेट, 304 वनडे में 14 शतक और 52 अर्धशतक लगाते हुए 8701 रन और 111 विकेट, 58 टी 20 में 1177 रन बनाने के साथ ही 28 विकेट उनके नाम दर्ज हैं.
  • 2011 विश्व कप युवराज सिंह कैंसर की अवस्था में खेले थे. विश्व कप के बाद उनकी कीमोथैरेपी हुई थी.
  • इस बीमारी से उबरने और फिर भारतीय टीम में वापसी करने में उनके 2-3 साल बर्बाद हो गए.
  • लेकिन उन्होंने जोरदार वापसी की. 2019 विश्व कप के बाद उन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह ने बना लिया है क्रिकेट छोड़ने का मन! अचानक कर दिया ये बड़ा ऐलान, फैंस के बीच मची सनसनी