DC vs RR: संजू सैमसन ने ऑरेंज कैप की रेस में विराट की अटकाई सांस, तो पर्पल कैप की दौड़ में लौटा दिल्ली का ये गेंदबाज
DC vs RR: संजू सैमसन ने ऑरेंज कैप की रेस में विराट की अटकाई सांस, तो पर्पल कैप की दौड़ में लौटा दिल्ली का ये गेंदबाज

DC vs RR: आईपीएल का 56वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) खेला गया. इस मैच में राजस्थान को 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन फैंस को दिल्ली के मैदान पर जमकर चौके छक्कों की बरसात देखने को मिली. पहले दिल्ली के बल्लेबाज फ्रेजर मक्गर्क और अभिषेक पोरेल के बल्ले से तूफानी फिफ्टी देखने को मिली.

वहीं जीत के लिए 222 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे कप्तान संजू सैमसन शादनार बल्लेबाजी की और सीजन की पांचवी फिफ्टी जड़ दी. जिसके वजह से संजू तेजी से ऑरेंज कैप की ओर बढ़ रहे हैं. आइए दिल्ली और राजस्थान मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप (Orange and Purple Cap) की लिस्ट में बड़ा उलटफेर हुआ है.

ऑरेंज कैप पर है संजू सैमसन की नजर

  • ऑरेज कैप (Orange) अपने नाम करने के लिए हर मैच में खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. हर मैच के बार ऑरेज कैप किसी नए प्लेयर के पास जाती दिख रही है.
  • दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन का बल्ला जमकर गर्जा, उन्होंने 46 गेंदों में 86रनों की पारी खेली.
  • जिसकी वजह से वह सबसे ज्यादा रन बनाने के वालों खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर आ गए हैं. संजू के 11 मैचों में 471 रन  हैं. बना लिए हैं.
  • जबबकि पहले स्थान पर विराट कोहली है. उन्होंने 11 मैच में 67.75 की शानदार औसत के साथ 542 रन बना लिए हैं और शीर्ष पर बने हुए हैं.
  • वहीं गायकवाड़ भी उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं. वह उनसे ऑरेंज कैप लेने के लिए मात्र 1 रन दूर है.इनके अलावा ट्रेविड हेड 444 अंके के साथ चौथे और रियान पराग 27 रनों की पारी खेलकर टॉप-5 में आ गए हैं.
Player Matches Inns Runs Avg Sr 4s 6s
1 Virat Kohli 11 11 542 67.75 148.09 48 24
2 Ruturaj Gaikwad 11 11 541 60.11 147.01 57 16
3 Sanju Samson 11 11 471 67.29 163.54 44 23
4 Sunil Narine 11 11 461 41.91 183.67 46 32
5 Travis Head 10 10 444 44.40 189.74 53 23
6 Riyan Parag 11 10 436 54.50 156.27 31 28
7 KL Rahul 11 11 431 39.18 141.31 40 15
8 Philip Salt 11 11 429 42.90 183.33 50 23
9 Sai Sudharsan 11 11 424 42.40 131.68 43 9
10 Rishabh Pant 12 12 413 41.30 156.44 31 25

पर्पल कैप की रेस में दिल्ली के इन 2 गेंदबाजों को हुआ फायदा

  • दिल्ली के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के 3 गेंदबाजों को (Purple Cap) में फायदा हुआ. चहल ने इस मैच में काफी महंगे साबित हुए उन्होंने 48 रन देकर 1 विकेट लिया. इसी के साथ उनकी एंट्री सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप-12 में हो गई है. खलील के 12 मैचों में 14 विकेट गए हैं. वह 11वें स्थान पर काबिज है.
  • वहीं मुकेश कुमार ने इस मैच में 2 विकेट लिए, उनके अब 15 विकेट हो गए हैं. इसी के  साथ 11वें पायदान से सीधा छठें स्थान पर आ गए हैं.
  •   लेकिन, जसप्रीत बुमराह 18 विकेट साथ शीर्ष पर है .हर्षल पटेल ने 17 विकेट लिए है. वह एक विकेट लेते ही बुमराह की बराबरी कर लेंगे. वहीं वरूण चक्रवर्ती 16 विकेट के साथ तीसे और चौथे स्थान पर टी नटराजन है जिनके खाते में 15 विकेट हैं.
Player Matches Overs Balls Wkts Avg Runs 4-fers 5-fers
1 Jasprit Bumrah 12 47.5 287 18 16.50 297 1
2 Harshal Patel 11 37.0 222 17 21.29 362
3 Varun Chakaravarthy 11 40.0 240 16 21.88 350
4 T Natarajan 9 35.2 212 15 21.20 318 1
5 Arshdeep Singh 11 39.2 236 15 26.40 396 1
6 Mukesh Kumar 8 28.3 171 15 20.80 312
7 Sunil Narine 11 44.0 264 14 20.79 291
8 Kuldeep Yadav 9 35.0 210 14 20.50 287 1
9 Mustafizur Rahman 9 34.2 206 14 22.71 318 1
10 Harshit Rana 9 31.1 187 14 21.29 298
11 Khaleel Ahmed 12 44.0 264 14 30.43 426
12 Yuzvendra Chahal 11 42.0 252 14 29.71 416

यह भी पढ़े: 5 मैच में 33 रन बनाने वाले रोहित शर्मा को वर्ल्ड चैंपियन ने दिया गुरुमंत्र, मान ली ये बात तो लौट आएगी फॉर्म

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...