DC vs RR:  38 चौके-25 चौके, संजू सैमसन ने किया दिल्ली का बुरा हाल, अंपायर के 1 फैसले पर कट गया बवाल, DC ने RR को 20 रन से थमाई हार
DC vs RR:  38 चौके-25 चौके, संजू सैमसन ने किया दिल्ली का बुरा हाल, अंपायर के 1 फैसले पर कट गया बवाल, DC ने RR को 20 रन से थमाई हार

जबकि इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को शुरूआत कोई खास नहीं मिली. हालांकि, संजू ने 86 रनों की पारी खेलकर टीम को संभाला. लेकिन, RR ने को 20 रनों की हार से नहीं बचा सके. आइए इस मुकाबले से जुड़ू कुछ हाइलाइट्स (DC vs RR Match highlights) पर एक नजर डाल लेते हैं.

DC Match highlights: दिल्ली – 221/8

SRH vs RR Highlights: पावरप्ले – 1 से 6 ओवर || दिल्ली – 78 / 2

  • फ़्रेजर मक्गर्क औरअभिषेक पोरेल पारी की शुरूआत करने आए. दोनों खिलाड़ियो के बीच पहले विकेट के लिए 4.2 ओवरों में 60 रनों की पार्टनशिप हुई.
  • फ़्रेजर काफी आक्रामक बैटिंग करते हुए नजर आए. उन्होने पारी के चौथे ओवर में अक्षर पटेल को जमकर पिटाई लगाई और 2 छक्के और 4 चौके की मदद से 28 रन बटौर लिए.
  • इस ओवर में उन्होंने 19 गेंदों में अर्धशक भी पूरा कर लिया
  • अगले ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने फ़्रेजर मक्गर्क के रूप में राजस्थान को पहली विकेट दिलाई
  • वहीं पॉवर प्ले के आखिरी ओवर ने संदीप शर्मा ने अभिषेक पोरेल का कैच मिच हो गया और टीम को तीसरा विकेट नहीं मिल सका. इसकी के साथ दिल्ली ने 6 ओवरों में 2 विकेट खोकर 78 रन बनाए.

7 से 15 ओवर || दिल्ली – 164 /5 

  • 9.2 ओवर ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज अक्षर पटेल को 15 रनों पर आउट कर दिया.
  • वहीं अश्विन ने गति  से रन बना रहे अभिषेक पोरेल को अश्विन ने अपना तीसरा शिकार बनाया.
  • 15वें ओवर में आया सिर्फ 1 रन. अश्विन ने अपना पूरा अनुभव झोक दिया और नईब को कोई बड़ा शॉट्स नहीं खेलने दिया और इस ओवर में सिर्फ 1 ही रन आया.
  • दिल्ली की 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना सकी.

SRH vs RR Highlights: 16 से 20 ओवर || दिल्ली– 221/8

  • आखिरी 30 गेंदों पर दिल्ली के बल्लेबाजों ने अटैकिंग क्रिकेट खेला और 3 विकेट कर खोकर 57 रन ठोक डाले.
  • 19वें ओवर में बोल्ट ने नईब का विकेट जरूर लिया, लेकिन इस ओवर में स्टब्स ने 3 चौके की मदद से 14 रन बटौर लिए.
  • आखिरी ओवर में स्टब्स और कुलदीप ने तेवर दिखाते हुए 16 रन बटौर लिए. जिसकी वजह से दिल्ली की 221 रनों का विशाल स्कोर तक पहुंचने में सफल रही.

RR Match highlights:  – 201/8

SRH vs RR Highlights: पावरप्ले – 1 से 6 ओवर || राजस्थान – 67 / 2

  • दिल्ली के तेज गेंदबाज एक बार फिर पॉवर प्ले में किफायती साबित हुए. उन्होंने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायस्वाल को चलता कर दिया. नहीं को वह खतरनाक साबित हो सकते थे.
  • कप्तान संजू सैमसन ने ईशांत शर्मा के 5वें ओवर में 2 चौके और 1 छक्के मदद से बटौर लिए 15 रन.
  • पॉवर प्ले के आखिरी ओवर ने अक्षर पटेल ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए बड़ी मछली को अपने जाल में फंसा लिया और जोस बटलर की  पारी को 9 रनों पर समेत दिया.
  • राजस्थान रॉयल्स ने पॉवर प्ले के 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाए, जबकि दिल्ली ने 78 रन बनाए थे.

7 से 15 ओवर || राजस्थान – 159 /3

  • लक्ष्य की ओर राजस्थान को तेजी से ले जा रहे रियान पराग को रसिख दार सलाम ने अपने शिकार बनाया, लंबे अंतराल के बाद दिल्ली को 11वें जाकर विकेट मिली.
  • 15 ओवर में खलील अहमद ने वाइड डिलिवरी की झड़ी लगा दी. उन्होंने 1 नहीं बल्कि लगातार 4 वाइड गेंद फेंकी. गनिमत यह रही कि उन्होंने 11 गेंदों में अपना ओवर फिनिश कर दिया.
  • खलील ने गेंदबाजी में काफी समय लिया, जिसकी वजह से आरआर समय तय ओवर से 11 मिनट पीछे भी रही.

SRH vs RR Highlights: 16 से 20 ओवर || राजस्थान– 201/8

  • राजस्थान को जीतने के लिए 30 गेंदों में 62 रन चाहिए थे. क्रीज पर सेट बल्लेबाज संजू सैमसन खेल रहे थे. लेकिन, मुकेश कुमार ने16नें ओवप में संजू  का विकेट लेकर मैच का रूख RR की ओर मोड़ दिया.
  • शाई होप ने बाउंड्री पर अदभुत कैच लपका. लेकिन, संजू के साथ उनका डगआउट भी काफी निराश आया. इस बीच ड्रामा भी देखने को मिला.
  • 17वें ओवर की चौथी गेंद पर खलील अहमद ने शुभम को का विकेट चटका दिया.
  • RR को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 गेंदों में 29 रन चाहिए थे.
  • लेकिन, पॉवेल और बोल्ट कोई करिश्मा नहीं कर सके और दिल्ली ने इस मैच को अंत में 20 रनों से जीत लिया.

यह भी पढ़े: भारतीय खिलाड़ी ने उड़ाया RCB का मजाक, बोली ऐसी कड़वी बात कि विराट कोहली फैंस को लगेगी मिर्ची

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...