ZIM vs AFG: पाकिस्तान के बाद जिम्बाब्वे के निशाने आया अफगानिस्तान, घर में बुलाकर की बेइज्जती, थमाई दर्दनाक हार

अफगानिस्तान की टीम तीन मैचों (ZIM vs AFG) की टी-20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर गई हुई है। 11 दिसंबर को हरारे में दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला गया, जिसमें जिम्बाब्वे टीम की 4 विकेट से जीत हुई।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ZIM vs AFG

अफगानिस्तान की टीम तीन मैचों (ZIM vs AFG) की टी-20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर गई हुई है। 11 दिसंबर को हरारे में दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने छह विकेट के नुकसान पर 144 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 145 रन बनाए और चार विकेट से मैच पर कब्जा कर लिया। इसके साथ ही जिम्बाब्वे ने ZIM vs AFG टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।

करीम जनत ने खेली तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी 

हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो टीम के लिए गलत साबित हुआ। पारी के पहले ओवर में ही सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ डक आउट हो गए। सोदिकुल्लाह अटल 3 रन और मोहम्मद इशाक 1 रन बना सके। हजरतुल्लाह जज़ई ने 20 रनों का योगदान दिया। 33 विकेट के स्कोर पर चार विकेट गिर जाने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आई करीम जनत ने 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और अफगानिस्तान के स्कोर को 144 तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। 

अफगानिस्तान ने बनाए 144 रन 

ZIM vs AFG

कारीम जनत की पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी के साथ छठे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी हुई। वहीं, राशिद खान 2 रन बनाकर नाबाद रहे। जिम्बाब्वे (ZIM vs AFG) के तेज गेंदबाज रिचर्ड एन्गरावा ने अफगानिस्तानी बल्लेबाजों पर कहर बरपाया और तीन विकेट झटकी। रहमानउल्लाह गुरबाज़, मोहम्मद इशाक और मोहम्मद नबी का विकेट उनके नाम रहा। ब्लेसिंग मुजर्बानी, ट्रेवर ग्वांडू और वेलिंगटन मसाकातजा ने एक-एक विकेट निकाला। ब्रायन बेनेट आउट सिंकन्दर रजा को खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा। 

जिम्बाब्वे के हाथ लगी जीत 

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई जिम्बाब्वे टीम ने 20 ओवर में 145 रन बनाकर मैच चार विकेट से जीत लिया। सलामी बल्लेबाज ब्रायम बेनेट ने 49 रनों की पारी खेल टीम को शानदार शुरुआती दिलाई। उनके अलावा डिओन मेयर्स ने 29 गेंदों में 32 रन बनाए। रायन बर्ल ने 10 रन और ताशिंगा मुसेकीवा ने 16 रनों का योगदान दिया। तड़िवनाशे मारुमानी और कप्तान सिकंदर रजा 9-9 रन बनाकर आउट हुए। वेस्ली मेधेवेर के बल्ले से 4 रन निकले। वेलिंग्टन मसाकाट्जा 6 रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान की ओर से नवीन उल हक ने तीन और राशिद खान ने दो विकेट झटकी। मोहम्मद नबी के हाथ एक सफलता लगी। 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए ऐसी होगी भारत की 15 सदस्यीय टीम, 155 kmph की रफ़्तार वाले 5 तेज गेंदबाज शामिल

यह भी पढ़ें: 5 टेस्ट के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI और 5 टी20 भी खेलेगी टीम इंडिया, दोनों सीरीज के लिए 16-16 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स!

afghanistan cricket team zimbabwe cricket team Ryan Burl Sikandar Raza