बड़ौदा ने तो बनाए 349 रन, लेकिन टीम इंडिया समेत ये 5 टीमें भी नहीं हैं पीछे, बना चुकी हैं इतिहास के सबसे बड़े T20 स्कोर

Team India: बड़ौदा ने सिक्किम के खिलाफ टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर चौंका दिया है। घरेलू टी20 क्रिकेट में खेलते हुए क्रुणाल पांड्या की कप्तानी वाली टीम ने 349 रन बनाए। लेकिन इस लिस्ट में टीम इंडिया समेत ये 5 बड़ी टीमें भी पीछे नहीं हैं....

author-image
CA Hindi Desk
एडिट
New Update
SMAT

Team India: सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali trophy) में शनिवार को बड़ौदा की टीम ने इतिहास रच दिया। सिक्किम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बड़ौदा क्रिकेट टीम ने 20 ओवरों के खेल में 349 रन बनाए। टी20 क्रिकेट के इतिहास में आज तक कोई भी टीम इस कीर्तिमान को स्थापित नहीं कप पाई है। 

यानी की ये स्कोर टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर साबित हुआ। हालांकि ये पहली बार नहीं था जब किसी टीम ने टी20 क्रिकेट में पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया हो। इससे पहले भी टीम इंडिया (Team India) कई टीमें ऐसी है जो इस फॉर्मेट में विशाल स्कोर बना चुकी हैं। चलिए नजर डालते हैं 5 टीमों पर जिनके नाम टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। 

 टी20 क्रिकेट के इतिहास में पांच सबसे बड़े स्कोर 

1. बड़ौदा बनाम सिक्किम

BAR vs SIKK

सैय्यक मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में बड़ौदा ने सिक्किम के खिलाफ टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर 349-5 बनाया। 349 रनों का यह स्कोर अब तक का सबसे बड़ा टी20 स्कोर है।

2. जिम्बाब्वे बनाम गांबिया

कुछ ही समय पहले जिम्बाब्वे ने नांबिया के खिलाफ उन्हीं के घर में टी20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जिम्बाब्वे ने 4 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए थे और इस मुकाबले में 290 रनों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की थी। जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने इस मुकाबले में 133 रनों की पारी खेली थी।

3. नेपाल बनाम मंगोलिया

2023 एशियन गेम्स में नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे. यह स्कोर टी20 इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। नेपाल ने इस मुकाबले को 273 रनों से जीता था। इस मैच में कुशल मल्ला ने नेपाल के लिए 137 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

4. भारत बनान बांग्लादेश

इसी साल राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया (Team India) और बांग्लादेश के बीच टी20 मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में Team India ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 296 रन लगा दिए थे। जिसे टी20 क्रिकेट का चौथा सबसे बड़ा स्कोर माना जाता है।

5. सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सनराइजर्स हैदराबाद ने टी20 क्रिकेट का पांचवा सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। हैदराबाद ने उस मुकाबले में स्कोर बोर्ड पर 287 रन लगा दिए थे। हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड ने बनाए थे। उन्होंने 41 गेदों में 102 रनों की पारी खेली थी।

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,6,6,6..... 565 मिनट और 430 बॉल तक क्रीज पर टिक गया ये अफगानिस्तान बल्लेबाज, गेंदबाजों को रुलाते हुए खेली 303 रन की ऐतिहासिक पारी

team india T20 Cricket