Zimbabwe team: क्रिकेट जगत में मौत की खबरे सुनने को मिलती रहती है. लेकिन एक क्रिकेटर के साथ ऐसा भी हुआ जब उसकी मौत की झूठी खबर पूरी दुनिया में फैल गई. बाद में इस क्रिकेटर को अपने ज़िंदा होने का बयान देना पड़ गया. ज़िम्बाब्वे टीम (Zimbabwe team)के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी की मौत की खबर से पूरा क्रिकेट जगत शोक में डूब चुका था, लेकिन अचानक इस खिलाड़ी ने अपने ज़िंदा होने का दावा कर दिया. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.
क्रिकेट जगत में दौड़ उठी थी शोक की लहर
ज़िम्बाब्वे टीम (Zimbabwe team)के पूर्व और दिग्गज ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक की 49 साल की उम्र में निधन होने की खबर सामने आ रही थी. दरअसल उनके साथी हेनरी ओलंगा ने सोशल मीडिया पर ये दावा किया था कि वह 49 साल की उम्र में कैंसर की वजह से इस दुनिया को छोड़ कर चले गए हैं, ज़िम्बाब्वे टीम के महान खिलाड़ी की आंत्मा को शांति मिले, आपके साथ खेलना सम्मान की बात रही. लेकिन अब उन्होंने अपने ट्वीट को डिलिट करते हुए कहा कि हीथ स्ट्रीक ज़िंदा हैं.
बाद में हीथ स्ट्रीक ने भी अपने बयान जारी किया और उन्होंने कहा,
"यह पूरी तरह से अफवाह और झूठ है - मैं जीवित हूं और ठीक हूं. मैं यह जानकर बहुत परेशान हूं कि किसी के गुजर जाने जैसी बड़ी बात, विशेष रूप से हमारे दिन और उम्र में असत्यापित रूप से फैलाई जा सकती है - मेरा मानना है कि सूत्रों को माफी मांगनी चाहिए, मैं इस खबर से आहत हूं''
Heath Streak said "It's a total rumour & lie - I am alive & well, I am very upset to learn that something as big as someone apparently passing can be spread unverified especially in our day & age - I believe the source should apologise, I am hurt by the news".
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 23, 2023pic.twitter.com/eyHlZeZHg4
हेनरी ओलंगा ने बाद में किया दावा
ज़िम्बाब्वे टीम (Zimbabwe team)के पूर्व क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक की मौत की खबर देने के बाद उनके साथी हेनरी ओलंगा ने बाद में दूसरा ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "मैं यह दावा कर सकता हूं कि हीथ स्ट्रीक की मौत की खबर काफी तेज़ी के साथ फैल चुकी है. मैंने अभी उनसे बात की. थर्ड अंपायर ने मुझे वापिस बुला लिया है. वह काफी ज़िंदादिल इंसान हैं और वह पूरी तरीके से जीवित हैं." बता दें कि हिथ स्ट्रीक ने ज़िम्बाब्वे टीम से संन्यास लेने के बाद साल 2005 में कोचिंग में हाथ अज़माया. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के अलावा केकेआर को अपनी कोचिंग दी.
https://twitter.com/henryolonga/status/1694212344732357101?s=20
शानदार रहा है हीथ स्ट्रीक का करियर
हिथ स्ट्रीक ने ज़िम्बाब्वे टीम (Zimbabwe team) के लिए 65 टेस्ट मैच में 1990 रन बनाए हैं और 216 विकेट को अपने नाम किया है. इसके अलावा 189 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 2943 रन बनाने के साथ-साथ 239 विकेट अपने नाम किया है. साल 2023 में उनके परिवार ने इस बात कि पुष्टि की थी कि हिथ स्ट्रीक को कैंसर हो गया है और उनका साउथ अफ्रीका में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा