New Update
ZIM vs IND: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई है। वेस्टइंडीज के खराब मौसम की वजह से टीम इंडिया अब तक अपने देश नहीं लौट पाई है। इसका असर जिम्बाब्वे दौरे पर जाने वाली टीम पर पड़ा है। भारत की नई नवेली टीम को छह जुलाई से जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज (ZIM vs IND) खेलनी है, लेकिन अब तक कुछ खिलाड़ी वहां नहीं पहुंच पाए हैं। ऐसे में अब खबर आ रही है कि भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगकर नई टीम का ऐलान कर सकते हैं।
ZIM vs IND: टीम बदलने के लिए मजबूर हुए अजित अगरकर
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल अपने नाम कर लेने के बाद विजेता टीम अब तक बहर्ट नहीं आई है। बारबाडोस में मौसम खराब होने की वजह से टीम को वहीं रुकना पड़ा है।
- बीसीसीआई सचिव जय शाह समेत खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ बारबाडोस में मौजूद है। हालांकि, इसने टीम इंडिया के लिए परेशानी खड़ी कर दी है।
- दरअसल, इस हफ्ते के आखिरी से भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज का आगाज करना है। 6 जुलाई को पांच टी20 मैच की श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जाएगा।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए हुआ नई टीम का ऐलान!
- इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने पिछले सप्ताह ही टीम का चयन कर दिया था, जिसकी कमान शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है।
- इस टीम में पांच खिलाड़ी वो हैं जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी के साथ मौजूद थे। लेकिन अब विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ियों के बारबाडोस में फंसे होने के कारण जिम्बाब्वे दौरा प्रभावित होता दिख रहा है।
- दरअसल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, खलील अहमद और शिवम दुबे अभी तक जिम्बाब्वे नही पहुंचें हैं, जबकि अन्य दस खिलाड़ी वहां जा चुकी है।
ZIM vs IND: इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
- ऐसे में अगर यह पांच खिलाड़ी अगले 48 घंटों में जिम्बाब्वे नहीं जा पाते हैं तो भारतीय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगकर को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर पांच खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना पड़ेगा।
- इसके वजह से ZIM vs IND सीरीज के लिए भारतीय टीम की शक्ल बदल जाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि यशस्वी जायसवाल की जगह टीम में सरफराज खान को शामिल किया जा सकता है।
- घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले इस खिलाड़ी को अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है। इसलिए ZIM vs IND में सरफराज खान को आजमाया जा सकता है।
दो साल के बाद टीम में वापसी करेगा ये खिलाड़ी!
- वहीं, रिंकू सिंह को वेंकटेश अय्यर रिप्लेस कर सकते हैं, जो लगभग दो साल से टीम से बार चल रहे हैं। संजू सैमसन की जगह युवा खिलाड़ी जितेश शर्मा की टीम में एंट्री हो सकती है।
- उन्होंने पिछले साल ही भारत के लिए डेब्यू किया था और टीम के सालाना कॉन्ट्रैक्ट में अपनी जगह बनाई थी। खलील अहमद के रिप्लेसमेंट के तौर पर टी नटराजन को टीम में लाया जा सकता है। राहुल तेवतिया शिवम दुबे को रिप्लेस कर सकते हैं।
ZIM vs IND: जिम्बाब्वे दौरे के लिए ऐसी हो सकती है भारत की नई टीम
- शुभमन गिल (कप्तान), सरफराज खान, रियान पराग, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वेंकटेश अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, राहुल तवेतिया, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां