Zaheer Khan: टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत आगले साल जून में होने जा रही है. जिसकी मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका मिलकर संयुक्त रुप से करने जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय कप्तान को लेकर काफी चर्चा देखने को मिल रही है. टी20 विश्व कप में टीम इंडिया कप्तान कौन होगा?
क्योंकि क्यास लगाए जा रहे हैं कि रोहित-विराट को इस प्रारुप से बाहर रखा जा सकता है. तो वहीं इस मामले पर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंजबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने इस खिलाड़ी को कप्तान बनाए जाने की मांग की है.
Zaheer Khan ने इस खिलाड़ी कप्तान बनाने की उठाई मांग
वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी मे शानदार प्रदर्शन किया. 10 में 10 मुकाबले जीतकर भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में टॉप रही. हालांककि फाइनल मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
37 साल के हो चुके रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आगामी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में बाहर किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही है. अगर ऐसा होता है तो बड़ा सवाल यह है कि टी20 विश्व कप में कप्तान कौन होगा? वहीं पूर्व तेज गेंजबाज जहीर खान (Zaheer Khan) का मानना है किटी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को ही संभालनी चाहिए.
"रोहित वो इंसान रहे हैं, जो इन दिनों टीम के बेहद करीब रहे हैं. वह सिचुएशन, प्रेशर को हैंडल करना जानते हैं. आपके पास इन नामों पर विचार करने के लिए आगे काफी समय मौजूद है."
IPL में तैयारी करने का मिल सकता है मौका
भारत में अगले साल अप्रैल में IPL 2024 का 17वां सीजन खेला जाना है. जिसके बाद जून में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाएगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल को विश्व कप की तैयारी के तौर पर ले सकते हैं. जहीर खान (Zaheer Khan) ने हिटमैन की तरफदारी करते हुए आगे कहा,
''टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने में अब लगभग सिर्फ छह महीने बचे हैं. इस बीच में आईपीएल जैसा एक बड़ा टूर्नामेंट होना है, जो तैयारियों को पुख्ता करने में काफी मदद करेगा. ऐसे में मेरे हिसाब से कप्तान रोहित शर्मा होने चाहिए या फिर यह हार्दिक के रिहैब और उनके कमबैक पर भी निर्भर करेगा. चैलेंज यह है कि हार्दिक को ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा."
यह भी पढ़े: अश्विन का बड़ा दावा, इस नए-नवेले खिलाड़ी पर मुंबई इंडियंस लुटा देगी 25 करोड़, हर हाल में जोड़ेगी अपने साथ