VIDEO: 48 साल के Jacques Kallis के आगे रोहित शर्मा फेल, तेज गेंदबाज को आगे बढ़कर जड़ा दनदनाता SIX
VIDEO: 48 साल के Jacques Kallis के आगे रोहित शर्मा फेल, तेज गेंदबाज को आगे बढ़कर जड़ा दनदनाता SIX

Jacques Kallis: क्रिकेट इतिहास के महानतम ऑलराउंडर्स में शुमार किए जाने वाले साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास जरुर ले लिया है लेकिन 48 साल की उम्र में भी वे उतने ही फिट और खतरनाक दिखाई देते हैं जितने 28 की उम्र दिखते थे. कैलिस इस समय भारत में खेली जा रही लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) खेल रहे हैं जिसमें उनका जलवा फैंस को देखने को मिल रहा है.

Jacques Kallis ने जड़ा दनदनाता छक्का

Jacques Kallis
Jacques Kallis

जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) लीजेंड्स लीग क्रिकेट में गुजरात जियांट्स की तरफ से खेल रहे हैं और टीम की कप्तानी कर रहे हैं. 26 नवंबर को अर्बनाइजर्स हैदारबाद के खिलाफ खेले गए मैच में पी ट्रेगो की गेंद पर उन्होंने आगे बढ़ते हुए लांग ऑन पर ऐसा छक्का जड़ा जिसे देख फैंस को कैलिस के पुराने दिनों की याद आ गई. कैलिस के इस शॉट को देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि वे 48 साल के हो चुके हैं और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ चुके हैं. कैलिस के इस शॉट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

1 रन से जीती कैलिस की टीम

Legends League Cricket
Legends League Cricket

जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए थे. आर लेवी ने 49, रजत भाटिया ने 39, गेल और ध्रुव रावल ने 29-29 रन बनाए थे. कैलिस सिर्फ 9 रन बना सके थे. 194 का लक्ष्य हासिल करने उतरी हैदराबाद अर्बनाइजर्स की टीम ड्वेन स्मिथ के 50 रन और पीटर ट्रीगो के 25 गेंदों पर बनाए 59 रन की पारी के बावजूद 7 विकेट पर 192 रन बना सकी और मैच 1 रन से हार गई.

2014 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

Jacques Kallis
Jacques Kallis

साउथ अफ्रीका की कप्तानी कर चुके जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) ने 39 साल की उम्र में 2014 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. जैक्स कैलिस ने 166 टेस्ट में 45 शतक लगाते हुए 13289 रन बनाए थे और 292 विकेट झटके थे. 328 वनडे में 17 शतक और 86 अर्धशतक जड़ते हुए 11579 रन बनाए थे और 273 विकेट लिए थे. इसके अलावा 25 टी 20 में 666 और 12 विकेट उनके नाम हैं. कैलिस ने IPL के 98 मैचों में 2427 रन बनाने के अलावा 65 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

ये भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य