चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही चमकेगी युजवेंद्र चहल की किस्मत, इस टीम के खिलाफ कर सकते हैं वापसी

Published - 08 Mar 2025, 08:50 AM

yuzvendra chahal vs Ban ODI

Yuzvendra Chahal: 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताबी मुकाबला खेला जाना है। टीम इंडिया ने 2017 के बाद एक बार फिर फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन वह इस बार 2017 वाली गलती को बिल्कुल भी दोहराने के इरादे से मैदान पर नहीं उतरेगी। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होने के बाद युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदें बढ़ गई हैं। वह इस सीरीज में दोबारा भारत के लिए नीली जर्सी में वापसी करते दिखाई दे सकते हैं।

चहल की चमकी किस्मत

भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला 13 अगस्त 2023 को वेस्टइंडी के खिलाफ टी20 में खेला था, जिसके बाद उन्हें पूरी तरह से टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है। हालांकि, चहल टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था। वहीं, अब वह इसी साल अगस्त 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से दोबारा टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। चहल (Yuzvendra Chahal) ने भारत के लिए आखिरी एकदिवसीय मुकाबला 24 जनवरी 2023 को न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेला था, जिसके बाद से वह सिमित ओवरों में वापसी नहीं कर सके हैं, लेकिन अब उनकी किस्मत दोबारा चमकती दिखाई दे रही है।

बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाएगी सीरीज

भारतीय टीम को इसी साल अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करना है, जहां पर दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। भारत करीब तीन साल बाद बांग्लादेश का दौरा करेगा क्योंकि इससे पहले भारत ने साल 2022 में बांग्लादेश में तीन वनडे मैच की सीरीज खेली थी, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को यह सीरीज 1-2 से गंवानी पड़ी थी। हालांकि, इस बार बीसीसीआई भारत की कमान शुभमन गिल को सौंप सकते हैं क्योंकि उन्हें भारत के अगले कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं, इस सीरीज में खेले जाने वाले तीन मुकाबलों की तारीखों के ऐलान अभी नहीं हुए हैं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि अगस्त के शुरुआती सप्ताह में इस सीरीज की शुरुआत हो सकती है।

शानदार चहल के आंकड़े

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड अनाउंसमेंट से पहले उम्मीद की जा रही थी कि चहल (Yuzvendra Chahal) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन एक बार फिर चहल को बड़े इवेंट से पहले नजरअंदाज कर दिया गया था। बता दें कि चहल ने भारत के लिए 72 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27.13 की एवरेज से 121 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान चहल ने 5.26 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। वनडे के अलावा चहल (Yuzvendra Chahal) भारत के लिए 80 टी20 मुकाबले भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 96 विकेट हासिल किए हैं। चहल के वनडे और टी20 में आंकड़े बेहद कमाल के हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जाता रहा है।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी से 24 घंटे पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, 6 हफ्ते के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाएगा ये खिलाड़ी

ये भी पढ़ें- सिर्फ इस खिलाड़ी के भरोसे है टीम इंडिया को फाइनल जीतने की उम्मीद, 19 नवंबर के जख्मों पर लगाएगा मरहम

Tagged:

Yuzvendra Chahal Latest Interview Yuzvendra Chahal latest news Yuzvendra Chahal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.