सिर्फ इस खिलाड़ी के भरोसे है टीम इंडिया को फाइनल जीतने की उम्मीद, 19 नवंबर के जख्मों पर लगाएगा मरहम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के सिर्फ एक खिलाड़ी से फैंस को जीतने की उम्मीद है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Hardik Pandya vs NZ

Team India: भारत एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली खिताबी हार के बाद भारत ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी को जीता था। इसके बाद टीम इंडिया (Team India) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में एक बार फिर जगह बनाने में सफल रही है और भारत इस बार 19 नवंबर वाली गलती को दोहराने के बिल्कुल मूड में नहीं है। वहीं, सिर्फ एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर भारत इस फाइनल मुकाबले को जीतकर ट्रॉफी को स्वदेश ला सकता है।

19 नवंबर के जख्मों पर लगाएगा मरहम

Hardik Pandya CT 2025

टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या से भारतीय फैंस ने बड़ी उम्मीदें लगा रखी हैं। अब तक पंड्या भारत के लिए दूसरे फास्ट बॉलर की भूमिका निभा रहे हैं और वह इस दौरान न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी टीम की जीत दिया रहे हैं। अगर फाइनल में हार्दिक पंड्या का जादू चलता है तो फिर भारत 2013 के बाद एक बार फिर इस खिताब को उठा सकता है, तो 19 नवंबर के जख्मों को भी मरहम लगाने का काम हार्दिक पंड्या अपने जबरदस्त प्रदर्शन से कर सकते हैं। 

दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके बाएं पैर के टखने में चोट लगी थी, जिसके चलते वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। साथ ही पंड्या की कमी भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में खली थी। पंड्या के बाहर के कारण भारत को एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ-साथ एक निचले क्रम के बल्लेबाज की कमी भी खली थी। लेकिन अब बड़े मंच पर हार्दिक पंड्या उस कमी का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पूरी कर सकते हैं।

शानदार लय में हार्दिक पंड्या

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की मौजदूगी के बाद कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर इस टूर्नामेंट में एक अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज के साथ मैदान पर उतर रहे हैं। साथ ही हार्दिक इस आईसीसी इवेंट में न सिर्फ नई गेंद से विकेट चटका रहे हैं बल्कि निचले क्रम में आकर बल्ले से भी अहम योगदान दे रहे हैं। पंड्या ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के लिए चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने गेंद से चार विकेट चटकाई है, तो बल्ले से तीन पारियों में अहम 81 रन भी बनाए हैं। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक ने मुश्किल परिस्थितियों में आकर बल्ले से अहम 45 रन बनाए थे और फिर गेंद से रचिन रवींद्र का महत्वपूर्ण विकेट भी अर्जित किया था। पंड्या के इस ऑलराउंडर खेल के चलते टीम इंडिया (Team India) कीवियों को शिकस्त का स्वाद चखाने में सफल रहा था। अब एक बार फिर उनके सामने फाइनल में कीवी टीम होगी और भारतीय फैंस एक बार फिर पंड्या से उसी तरह के प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद कर रहा होगा।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी से 24 घंटे पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, 6 हफ्ते के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाएगा ये खिलाड़ी

ये भी पढ़ें- हो गया तय! फाइनल में इस भारतीय खिलाड़ी का खेलना नामुमकिन, गौतम गंभीर इस वजह से नहीं देंगे मौका

hardik pandya IND vs NZ Champions trophy 2025