चैंपियंस ट्रॉफी से 24 घंटे पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, 6 हफ्ते के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाएगा ये खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के 24 घंटे पर भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, भारत का खतरनाक खिलाड़ी अब 6 सप्ताह तक क्रिकेट से दूरी बना सकता है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
IND vs NZ Final

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का खिताबी मुकाबला शुरू होने में अब 24 घंटे का समय शेष रह गया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार (9 मार्च) को दुबई में खिताब के लिए घमासान भिड़ंत देखने को मिलनी। इस चमचमाती ट्रॉफी को अपना बनाने के लिए दोनों देशों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और वह अभ्यास में जमकर पसीना बहा रही हैं। वहीं, फाइनल (Champions Trophy 2025) से पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ आई है। भारत का यह दिग्गज अब 6 हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रह सकता है यानी वह 6 सप्ताह तक भारत का प्रतिनिधित्व करते दिखाई नहीं देगा।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह खिलाड़ी बाहरJasprit Bumrah CT 2025

एक तरफ भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में खेला जाना है। वहीं, दूसरी तरफ भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बुमराह की लेटेस्ट अपेडट के अनुसार वह अप्रैल के शुरुआती दो समाप्त तक क्रिकेट के मैदान से दूर रह सकते हैं यानी वह मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआती कुछ मुकाबलों में खेलते दिखाई नहीं देंगे। 

बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि जसप्रीत बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट सामने आ चुकी है और वह एक दम ठीक है। उन्होंने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है, लेकिन वह अभी पूरी ताकत के साथ गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं और जब तक वह पहले की तरह गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं होते हैं तब तक उन्हें आईपीएल 2025 में खेलने की मंजूरी नहीं मिलेगी। साथ ही यह भी बताया कि बुमराह अप्रैल के शुरुआती दो समाप्त तक आईपीएल में वापसी कर सकते हैं।

चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह का प्रदर्शन धमाकेदार रहा था। बुमराह की तेज तर्रार गेंदबाजी का जवाब किसी भी कंगारू बल्लेबाज के पास नहीं था, जिसके चलते वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सर्वाधिक विकेट अर्जित करने वाले गेंदबाज थे। इस सीरीज का आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला गया था, जहां पर बुमराह पहली पारी में मात्र 10 ओवर की गेंदबाजी के बाद लोअर बैक इंजरी से जुझने लगे थे और इसके बाद वह गेंदबाजी करने में भी असमर्थ थे। बुमराह की इस चोट के चलते वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से भी बाहर हो गए थे। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वह आईपीएल 2025 के मिड सत्र तक दोबारा मैदान पर धमाकेदार वापसी कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए उन्हें अपनी फिटनेस को बीसीसीआई मेडिकल टीम को पूरी तरह से साबित करना होगा।

ये भी पढे़ं- हो गया तय! फाइनल में इस भारतीय खिलाड़ी का खेलना नामुमकिन, गौतम गंभीर इस वजह से नहीं देंगे मौका

ये भी पढे़ं- मुंबई इंडियंस को लगा एक और झटका, अल्लाह गजनफर के बाद जसप्रीत बुमराह भी हुए IPL 2025 से बाहर, रिप्लेस करेगा ये खिलाड़ी!

jasprit bumrah Champions trophy 2025 ICC Champions Trophy 2025