मुंबई इंडियंस को लगा एक और झटका, अल्लाह गजनफर के बाद जसप्रीत बुमराह भी हुए IPL 2025 से बाहर, रिप्लेस करेगा ये खिलाड़ी!

आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को दूसरा बड़ा झटका लगा है। स्पिनर अल्लाह गजनफर के बाद अब जसप्रीत बुमराह भी आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं।

author-image
CA Hindi Author
New Update
jasprit bumrah IPL 2025 MI

Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियंस केकेआर और पहले खिताब का इंतजार कर रही आरसीबी के बीच रोमांचक मुकाबले सो होगी। वहीं, हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ चेपॉक में भिड़ती दिखाई देगी, लेकिन इससे पहले ही मुंबई इंडियंस को दूसरा करारा झटका लगा है। अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर अल्लाह गजनफर के बाद अब मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं। उनको यह खिलाड़ी रिप्लेस कर सकता है।

बुमराह को लेकर आया बड़ा अपडेटjasprit bumrah IPL 2025

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) 2025 में खिताब जीतने के लिए हर संभव प्रयास करती दिखाई देगी क्योंकि 5 बार खिताब अपने नाम कर चुकी एमआई ने आखिरी बार खिताब साल 2020 में जीता था, जिस समय रोहित शर्मा कप्तान थे। इसके बाद से अब तक यह टीम टाइटल जीतने में असफल रही है। लेकिन इस बार भी उनकी खिताब जीतने की उम्मीदों को करारा झटका लगता दिखाई दे रहा है। दरअसल, जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 से पूरी तरह से बाहर हो सकते हैं। वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 के शुरुआती दो सप्ताह के मुकाबले खेलते दिखाई नहीं देंगे। 

बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि जसप्रीत बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट एक दम ठीक है। बुमराह ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी करना प्रारंभ कर दी है, लेकिन वह अपनी पूरी ताकत से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं और जब तक वह पूरी ताकत से गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं होते हैं, तब तक मेडिकल टीम उन्हें आईपीएल 2025 में खेलने की मंजूरी नहीं देगी। बताया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह के लिए अप्रैल का शुरुआती सप्ताह वापसी के लिए अच्छा रहेगा।

यह खिलाड़ी करेगा रिप्लेस!

भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में खेले गए अंतिम टेस्ट की पहली पारी में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह दूसरी पारी में एक भी ओवर नहीं फेंक सके थे और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी उन्हें बाहर होना पड़ा था। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि बुमराह आईपीएल 2025 में भी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएंगे, जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव रिप्लेस कर सकते हैं। बता दें कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उमेश यादव को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था, लेकिन वह बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर एमआई (Mumbai Indians) खेमे का हिस्सा बन सकते हैं।

अल्लाह गजनफर ने दिया एमआई को झटका

बुमराह से पहले अफगानिस्तान के युवा मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह गजनफर L4 वर्टिब्रा में फ्रैक्चर के कारण पहले ही आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं। उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर चोट लगी थी, जिसके बाद उनका इलाज किया जा रहा है। अल्लाह गजनफर को मैदान पर दोबारा वापसी के लिए कम से कम चार महीने का समय लग सकता है, जिसके बाद वह इस साल आईपीएल 2025 का हिस्सा नहीं होंगे। बता दें कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने गजनफर को 4.80 करोड़ में खरीदा था, लेकिन उनके बाहर होने के बाद एमआई ने उन्हीं के देश के स्पिनर मुजीब उर रहमान को अपने स्क्वाड का हिस्सा बना लिया था।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ फाइनल मैच से पहले इस भारतीय खिलाड़ी से बुरी तरह खौफ खाया ये न्यूजीलैंड दिग्गज, बोले- 'वो हमारे लिए बड़ा खतरा है...'

ये भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले आई बड़ी खबर, पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर की हुई IPL में एंट्री, खुद किया कंफर्म

Mumbai Indians jasprit bumrah IPL 2025