IND vs NZ फाइनल मैच से पहले इस भारतीय खिलाड़ी से बुरी तरह खौफ खाया ये न्यूजीलैंड दिग्गज, बोले- 'वो हमारे लिए बड़ा खतरा है...'
Published - 08 Mar 2025, 04:42 AM

Table of Contents
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार (9 मार्च) को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। खिताबी मैच को अपने नाम करने के लिए दोनों टीमें जमकर अभ्यास कर रहे हैं। टीम इंडिया ने फाइनल में पहुंचने के लिए सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से रौंद दिया था, तो वहीं, न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में पहुंचा था। लेकिन मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों से न्यूजीलैंड (IND vs NZ) का दिग्गज बुरी तरह से खौफा खाया हुआ है। दिग्गज ने कहा कि 'वो हमारे लिए बड़ा खतरा है।'
वो हमारे लिए बड़ा खतरा है- गैरी स्टीड
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के हेड कोच गैरी स्टीड ने चौंकाने वाला बयान दिया है। स्टीड ने कहा कि,
'वरुण ने कीवियों के खिलाफ पिछले मैच में 10 ओवर की गेंदबाजी में 42 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए थे। इसलिए हमें उम्मीद है कि वह फाइनल में भी टीम इंडिया (IND vs NZ) का प्रतिनिधित्व करेंगे। वह एक बेहतरीन गेंदबाज है और हमारे खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने अपनी प्रतिभा और कौशल का शानदार नमूना पेश किया था। वह फाइनल में हमारे खिलाफ एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं, जिसके बाद हमारी सोच इस पर केंद्रित होगी कि उनको कैसे नाकाम कर सकते हैं और किस तरह से उनके खिलाफ हम रन बनाने में कामयाब हो सकते हैं।'
भारत को मिलेगा दुबई में खेलने का फायदा- स्टीड
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (IND vs NZ) का फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा और भारत के सभी मुकाबले इसी मैदान पर खेले जा रहे हैं। इसपर स्टीड ने कहा कि भारत को दुबई में खेलना का फायदा मिल सकता है। ब्लैक कैप के हेड कोच ने कहा कि
'भारतीय टीम को यहां कि परिस्थितियों को अच्छी तरह से वाकिफ होने का अच्छा फायदा मिलेगा। मैच का शेड्यूल तैयार करना हमारे हाथ में नहीं है, इसलिए हमें इसको लेकर अधिक चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। टीम इंडिया (IND vs NZ) के सभी मैच यहीं पर आयोजित किए गए हैं, लेकिन हमारी टीम ने भी यहां पर एक मुकाबला खेला है, जिसके अनुभव का फायदा हम यहां पर उठा सकते हैं।'
ये भी पढ़ें- सेमीफाइनल में हारकर बाहर होने के बाद डेविड मिलर हुए आगबबूला, ICC को ही सुना डाला, बोले- ‘हमारे साथ नाइंसाफी हुई...’
Tagged:
IND vs NZ team india Champions trophy 2025