Team India: टीम इंडिया को अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 खेलना है। भारत ने आखिरी बार जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें भारत ने 4-1 से जीत दर्ज की थी। फ्यूचर टूर प्रोग्राम पर नजर डालें तो आने वाले समय में इसी तरह की टी20 सीरीज खेली जानी हैं। मेन इन ब्लू कीवी टीम के साथ क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में सीरीज खेलेगी। टी20 सीरीज पर ज्यादा फोकस रहने वाला है। ऐसे में बीसीसीआई न्यूजीलैंड के खिलाफ किस तरह की टीम उतार सकती है और किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। आइए जानते हैं...
सूर्यकुमार यादव संभाल सकते हैं Team India की कप्तानी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/10/NKQigmGOHTyhYnQzd0Il.jpg)
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड को अगले साल 2026 में अक्टूबर-नवंबर में भारत का दौरा करना है। इस दौरान दोनों के बीच क्रिकेट के सभी फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएंगी। इस दौरान 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाने हैं। टी20 सीरीज की बात करें तो सूर्यकुमार यादव को जिम्मेदारी मिल सकती है। क्योंकि उनकी कप्तानी में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है। हार्दिक पांड्या को उपकप्तान की भूमिका मिल सकती है।
सूर्यकुमार यादव के अलावा इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
सूर्यकुमार यादव के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ (Team India)अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो कई खिलाड़ी वापसी करते नजर आ सकते हैं। इनमें युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मयंक यादव और जितेश शर्मा का नाम शामिल है। इनके अलावा रिंकू सिंह, संजू सैमसन, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल को भी टीम इंडिया में मौका मिल सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, मयंक यादव।
डिस्क्लेमर- न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसे सिर्फ बीसीसीआई ने टी20 सीरीज में चुने गए खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया है।
ये भी पढ़िए: सेमीफाइनल में हारकर बाहर होने के बाद डेविड मिलर हुए आगबबूला, ICC को ही सुना डाला, बोले- ‘हमारे साथ नाइंसाफी हुई...’