हो गया तय! फाइनल में इस भारतीय खिलाड़ी का खेलना नामुमकिन, गौतम गंभीर इस वजह से नहीं देंगे मौका

Published - 08 Mar 2025, 06:19 AM | Updated - 08 Mar 2025, 06:42 AM

IND vs NZ Final 2025

Gautam Gambhir: टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले सेमीफाइनल में हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम इंडिया की खिताबी भिड़ंत 9 मार्च (रविवार) को दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में न्यूजीलैंड के साथ होगी, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल का टिकट कटवाया था। लेकिन इस अहम मुकाबले में एक भारतीय खिलाड़ी का खेलना नामुमकिन है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस खिलाड़़ी को फाइनल में भूलकर भी मौका नहीं देंगे।

यह खिलाड़ी नहीं खेलेगा फाइनल

बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेल पाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन लग रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बतौर विकेटकीपर पंत का चयन किया गया था, लेकिन वह अब तक इस टूर्नामेंट में सिर्फ बेंच पर बैठे दिखाई दिए हैं और काफी हद तक चांस हैं कि वह फाइनल में भी सिर्फ बेंच पर ही बैठे दिखाई दें। भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) न्यूजीलैंड के खिलाफ खिताबी मुकाबले से पहले टीम में किसी भी तरह का बदलाव करने के मूड में दिखाई नहीं दे रहे हैं, जिसके बाद जो एकदाश 2 मार्च को न्यूजीलैंड और 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उतरी थी वहीं प्लेइंग इलेवन कीवियों से भिड़ती दिखाई दे सकती है।

केएल संभालेंगे विकेटीपर की जिम्मेदारी

केएल राहुल भारत के लिए फाइनल में विकेटकीपर की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। उनका यह खिताबी मुकाबला खेलना लगभग तय माना जा रहा है क्योंकि उन्होंन टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को न सिर्फ अपनी विकेटकीपिंग स्किल्स से काफी प्रभावित किया है बल्कि इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से कई बेहतरीन पारियां भी देखने को मिली हैं। केएल ने इस टूर्नामेंट में चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से तीन बार उनको बल्लेबाजी करने का मौका मिला है, जिसमें उनको स्कोर, नाबाद 41 (बांग्लादेश), 23 (न्यूजीलैंड) और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में केएल ने तेज तर्रार नाबाद 42 रन बनाए थे। वह इस टूर्नामेंट में कमाल की फॉर्म है, जिसके बाद उनका खिताबी मुकाबला खेलना लगभग तय माना जा रहा है।

वनडे में असरदार केएल

केएल राहुल टीम इंडिया के सिमित ओवरों में पहली पसंद बन चुके हैं। केएल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो न सिर्फ मध्यक्रम में आकर भारत को मजबूती प्रदान करते हैं बल्कि समय आने पर वह भारत के लिए पारी की शुरुआत भी कर सकते हैं। इस धाकड़ बल्लेबाज ने खुद को हर स्थान पर साबित किया है, जिसके बाद वह अब भारत के विकेटकीपर के तौर पर हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की पहली प्राथमिकता बन चुका है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए रवाना होने से पहले ही हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने केएल की तारीफों के पुल बांधे थे और कहा कि वह इस टूर्नामेंट में उनकी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज पहली पसंद होंगे और अब उन्होंने इस टूर्नामेंट में पहले बांग्लादेश और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धांसू पारियां खेलकर अपना स्थान फाइनल के लिए पक्का कर लिया है। वनडे में केएल राहुल भारत के लिए 48 से अधिक की औसत से रन बनाते हैं। जबकि पंत अभी तक खुद को एकदिवसीय मैचों में मौके मिलने के बावजूद खुद को साबित करने में असफल रहे हैं।

ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस को लगा एक और झटका, अल्लाह गजनफर के बाद जसप्रीत बुमराह भी हुए IPL 2025 से बाहर, रिप्लेस करेगा ये खिलाड़ी!

ये भी पढ़ें- IND vs NZ फाइनल मैच से पहले इस भारतीय खिलाड़ी से बुरी तरह खौफ खाया ये न्यूजीलैंड दिग्गज, बोले- 'वो हमारे लिए बड़ा खतरा है...'

Tagged:

IND vs NZ Gautam Gambhir kl rahul rishabh pant Champions trophy 2025 Gautam Gambhir Latest Statement
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर