टी20 विश्व कप में जगह ना मिलने पर छलका युजवेंद्र चहल का दर्द, बताया धनश्री ने कैसे की मदद

author-image
Sonam Gupta
New Update
SL vs IND, STATS PREVIEW: दूसरे मैच में बन सकते हैं 8 बड़े रिकॉर्ड्स, चहल के पास इतिहास रचने का मौका

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम घोषित की जा चुकी है। इस टीम में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को शामिल नहीं किया गया है। असल में चहल की जगह टीम में राहुल चाहर को शामिल किया गया है, जिन्होंने श्रीलंका दौरे पर बहुत ही प्रभावी गेंदबाजी की थी। अब चहल ने आकाश चोपड़ा के साथ बात करते हुए बताया है कि जब आपका खराब समय आता है, तो आपके करीबी लोग आपको ऊपर उठाने में मदद करते हैं।

करीबी लोग उठाने में करते हैं मदद

Yuzvendra Chahal

टीम इंडिया के लेग स्पिनर Yuzvendra Chahal पिछले कुछ वक्त से अच्छे फॉर्म में नहीं थे। आईपीएल 2021 के शुरुआती मैचों में वह आरसीबी के लिए विकेट नहीं ले सके और फिर श्रीलंका दौरे पर भी वह अपनी लय में नहीं दिखे। जिसके बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टी20 विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया। अब चहल ने आकाश चोपड़ा के साथ यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,

'लोग मुझे लगातार मैसेज कर रहे हैं। उनका ये प्यार देखकर अच्छा लग रहा है। जब आप  जिंदगी के खराब समय में होते हैं तो करीबी लोग ही आपको फिर उठाने में मदद करते हैं।'

धनश्री ने की मदद

Yuzvendra Chahal ने खुलासा किया कि जब आईपीएल में उन्हें विकेट्स नहीं मिले, तो उनकी पत्नी धनश्री ने उनकी मदद की। उन्होंने बताया,

”मेरे दिमाग में खराब फॉर्म चल रहा था, खासकर आईपीएल के बाद। मैं अपनी पत्नी धनश्री के साथ बैठा, जिन्होंने मेरी मदद की। उन्होंने मुझसे कहा कि आप हर दिन विकेट नहीं लेंगे, यह सिर्फ एक बुरा दौर है।”

मुझे पता था कि मैं कर रहा हूं अच्छी गेंदबाजी

Yuzvendra Chahal

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि Yuzvendra Chahal भारत के टॉप स्पिनर्स में से एक हैं। उन्होंने खेले गए 49 T20I मैचों में 63 विकेट्स चटकाए हैं। वह भारत के लिए सर्वाधिक T20I विकेट लेने वाले स्पिनर हैं। चहल ने आगे बताया कि आखिर उन्हें विकेट क्यों नहीं मिले। लेग स्पिनर ने कहा,

”मुझे पता था कि मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं, लेकिन कभी-कभी टी20 क्रिकेट में अगर बल्लेबाज आक्रमण नहीं करता है तो विकेट लेना बहुत मुश्किल होता है। यह आपको प्रभावित करता है, जब आपके पास कॉलम में दिखाने के लिए विकेट नहीं होते हैं।”

टीम इंडिया यजुवेंद्र चहल धनश्री टी20 विश्व कप 2021