Yuzvendra Chahal ने दी T20 WC स्क्वाड से ड्रॉप किए जाने पर प्रतिक्रिया, कहा- बहुत बुरा लगा था...

author-image
Sonam Gupta
New Update
SL vs IND, STATS PREVIEW: दूसरे मैच में बन सकते हैं 8 बड़े रिकॉर्ड्स, चहल के पास इतिहास रचने का मौका

Team India के लेग स्पिनर Yuzvendra Chahal की स्क्वाड में वापसी हो चुकी है। उन्हें टी20 विश्व कप टीम में नहीं चुना गया था, लेकिन अब न्यूजीलैंड सीरीज में वह टीम का हिस्सा हैं। मगर अब चहल ने टी20 विश्व कप  में उन्हें ड्रॉप किए जाने के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह से टीम से बाहर होने पर वह काफी निराश थे। लेकिन उनके परिवार व पत्नी ने उन्हें मोटिवेट किया और उन्होंने आईपीएल 2021 फेज-2 में फॉर्म हासिल किया।

टीम से ड्रॉप होने पर लगा था बुरा

yuzvendra chahal-T20 Yuzvendra Chahal

T20 World Cup 2021 के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ, तो हर कोई ये देखकर हैरान रह गया था कि Yuzvendra Chahal को स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। बल्कि राहुल चाहर को उनकी जगह स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया। जबकि चहल ने IPL 2021 के फेज-2 में प्रदर्शन किया था और उनके पास भरपूर अनुभव था। अब लंबे वक्त बाद चहल ने टीम से ड्रॉप किए जाने पर टिप्पणी करते हुए कहा,

“मुझे चार साल में बाहर नहीं किया गया था और फिर मुझे इस तरह के एक मार्की इवेंट के लिए छोड़ दिया गया था। मुझे वाकई बहुत बुरा लगा। मैं दो-तीन दिनों तक काफी परेशान था, लेकिन तब मुझे पता था कि आईपीएल का दूसरा चरण अभी नजदीक है। मैं वापस अपने कोचों के पास गया और उनसे काफी बात की।”

परिवार व पत्नी ने किया मोटिवेट

Yuzvendra Chahal Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal ने आगे बताया कि जब वह निराश थे, तो उनके परिवार ने उन्हें मोटिवेट किया। विश्व कप से पहले भारत के लिए सर्वाधिक टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। हालांकि अब जसप्रीत बुमराह इस रिकॉर्ड में चहल से आगे निकल गए हैं। चहल ने आगे कहा,

”मेरी पत्नी और परिवार मुझे लगातार मोटिवेट कर रहे थे। मेरे फैन्स लगातार मोटिवेशनल पोस्ट डालते रहे। इसने मुझे उत्साहित किया। मैंने अपनी ताकत का समर्थन करने और अपने भ्रम को दूर करने का फैसला किया। मैं ज्यादा देर तक नाराज नहीं हो सकता था, क्योंकि इससे मेरे आईपीएल फॉर्म पर असर पड़ता।”

Virat Kohli भी कर रहे हैं भेदभाव, | Hardik Pandya के लिए आई बुरी खबर, | New Zealand Team नहीं करती ये 3 गलतियां तो जीत सकती थी

Virat Kohli team india RCB Yuzvendra Chahal IPL 2021