Kane Williamson, New Zealand Cricket Team
Kane Williamson
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

T20 World Cup 2021 का फाइनल New Zealand Cricket Team vs Australia Cricket Team के बीच दुबई के मैदान पर खेला गया। मैच में कीवी टीम ने टॉस हारकर 173 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया था और अपनी जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा था।

लेकिन जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लक्ष्य को हासिल कर लिया और 8 विकेट से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर अपना पहला टी20 विश्व कप जीता। इस मैच में कीवी टीम ने भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, मगर कुछ ऐसी चूक हुईं, जिसका खामियाजा उन्हें टूर्नामेंट गंवाकर चुकाना पड़ा।

जी हां, New Zealand Cricket Team ने जो गलतियां की, यदि वह गलतियां ना होती, तो यकीनन न्यूजीलैंड ट्रॉफी जीत सकती थी। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन गलतियों के बारे में बताते हैं।

          New Zealand ने Final मैच में की ये 3 गलतियां

1- शुरुआती 10 ओवर में धीमा खेलना

Kane Williamson, New Zealand Cricket Team
New Zealand Cricket Team, New Zealand vs Australia, Kane Williamson

इस बात में कोई शक नहीं है कि दुबई के मैदान पर टॉस हारना अपने आप में ही एक ड्रॉ बैक है, जिसके लिए कोई टीम कभी कुछ नहीं कर सकती। मगर New Zealand Cricket की टीम को जरुरत थी कि वह शुरुआत से ही अटैकिंग क्रिकेट खेलें और स्कोरबोर्ड पर 15-20 रन सोच से अधिक लगा दें, ताकि यदि ड्यू आती है, तो भी वह स्कोर को डिफेंड कर लें।

कीवी टीम ने आक्रमण शुरु तो किया, लेकिन देर से। पावर प्ले में तो टीम 40 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सकी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पावर प्ले को ही बड़ा बना लिया था। हालांकि केन विलियमसन ने बेहतरीन, बेमिसाल 48 गेंदों पर 85 रन की पारी खेली। लेकिन उनके अलावा कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सका।

ये एक बड़ा कारण रहा, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर को चेज कर लिया। यदि कीवी टीम शुरुआत से ही ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाती, तो यकीनन आखिर में टोटल और बड़ा हो सकता था और मैच की सूरत बदल सकती थी।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse