भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। उनके साथ ही उनकी पत्नी धनश्री भी सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है वो चौंका देने वाला है। हैरानी की बात ये है कि वो फिर सा दूल्हा बने हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है और तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। लेकिन, इन तस्वीरों से दुल्हन गायब है। आखिर क्यों फिर से युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) बने दूल्हा ये बड़ा सवाल है।
दोबारा दूल्हा बनें चहल
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) दोबारा दूल्हा तो बने हैं लेकिन, इसकी वजह उनकी शादी नहीं बल्कि आउटफिट है। जी हां आप उन्हें शादी की शेरवानी में देख सकते हैं। जिसमें वो काफी कूल लग रहे हैं। उन्हों व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी है लेकिन जो कैप्शन दिया है उसे देख फैंस का कहना है कि उन्होंने फिर से शादी रचाई है लेकिन दुल्हन की तस्वीर गायब है। लेकिन, चहल की ये तस्वीर कोई फोटोशूट लग रही है। या फिर उन्होंने किसी शादी में जाने के लिए इसे पहना है जबकि कैप्शन में लिखा है 'इस सीजन जिनकी भी है सबको मुबारक'।
चहल के इस कैप्शन को पढ़ने के बाद ऐसा लग रहा है कि वह किसी शादी में जा रहे हैं। लेकिन फैंस उनकी इस पोस्ट पर कमेंट भी कर रहे हैं। चहल के एक फैन से पोस्ट पर कमेंट करके लिखा 'दूसरी शादी कर रहे हैं क्या भाई?' वहीं, एक फैन ने लिखा कि भाभी आपसे फिर से शादी कर रही हैं क्या?
ये भी पढ़ें- 'गूगल कर लें मेरे रिकॉर्ड' जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया ऐसा जवाब, रिपोर्टर के उड़ गए होश
शादीशुदा हैं चहल
टीम इंडिया के बेहतरीन लेग स्पिनर युजवेंद्र (Yuzvendra Chahal) चहल 22 दिसंबर 2020 को धनश्री वर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे। चहल और धनश्री वर्मा की लव स्टारी भी काफी दिलचस्प है। दरअसल, लॉकडाउन के दौरान चहल ने धनश्री से ऑनलाइन डांस सीखने के लिए पूछा था, जिसपर उन्होंने हां कर दी थी। हालांकि, चहल यह भी बताते हैं डांस सीखने के दो महीने बाद उन्होंने एक बार धनश्री को सीधा शादी के लिए प्रपोज कर दिया था, जिसपर उन्होंने हां कह दी थीं। बता दें कि, मैच के दौरान धनश्री अपने पति चहल को चीयर करने के लिए मैदान पर जाती हैं।
ये भी पढ़ें- इन 2 खिलाड़ियों को बर्बाद करने के चक्कर में अगरकर ने कर दी टीम इंडिया की हालत खराब, जीत के पड़ चुके हैं लाले