युवराज सिंह ने की बड़ी भविष्यवाणी, इस टीम को बताया WTC का फाइनल जीतने का दावेदार

author-image
Shilpi Sharma
New Update
yuvraj singh-Wtc

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर पहुंच चुकी है. हालांकि अभी इस मैच को होने में थोड़ा सा वक्त बाकी है. लेकिन, उससे पहले ही कई दिग्गज क्रिकेटर इस टेस्ट मैच को लेकर अपनी-अपनी भविष्यवाणी करने में लगे है. इसी सिलसिले में अब भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj singh) ने बड़ा बयान दिया है.

चैंपियनशिप में टीम के प्रदर्शन को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दी अपनी प्रतिक्रिया

Yuvraj singh

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा, ये तो आने वाला वक्त बताएगा. फिलहाल  फाइनल में न्यूजीलैंड को हराने के लिए पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने भारतीय टीम का सपोर्ट किया है. लेकिन, उन्हें ऐसा लगता है कि, केन विलियमसन की टीम को थोड़ी बढ़त मिलेगी. क्योंकि वो चैंपियनशिप खेलने से पहले ही इंग्लैंड में रेड-बॉल क्रिकेट खेल रहे हैं.

दरअसल इन इंग्लिश टीम और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसी को आधार बनाकर अब तक कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और दिग्गज खिलाड़ी इस तरह की प्रतिक्रिया दे चुके हैं कि, कीवी टीम का पलड़ा भारी होगा और उसके जीतने के चांसेज भारत से ज्यादा होंगे. इसी सवाल पर अब युवराज सिंह (Yuvraj singh) ने भी अपना पक्ष रखा है.

न्यूजीलैंड टीम को मिलेगी बढ़त- पूर्व क्रिकेटर

publive-image

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में बातचीत करते हुए स्पोर्ट्स हुए युवराज सिंह (Yuvraj singh) ने कहा कि,

"टेस्ट क्रिकेट को अगले लेवल पर ले जाना बहुत अच्छा विचार है. मुझे लगता है कि भारत बहुत मजबूत है, क्योंकि हाल ही में वो घर से बाहर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें विश्वास है कि वे कहीं भी जीत सकते हैं. लेकिन, इंग्लैंड में परिस्थितियां बिल्कुल अलग होंगी.

फिर ड्यूक क्रिकेट गेंद है. खिलाड़ियों के पास परिस्थितियों में ढलने के काफी समय है. इसलिए मैं अपनी टीम का समर्थन कर रहा हूं. भारत को न्यूजीलैंड को हराना चाहिए."

साल 2019 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले भारतीय क्रिकेटर ने भारत की बल्लेबाजी को विरोधी टीम की तुलना में ज्यादा बेहतर बताया. लेकिन, इसके साथ ही उन्होंने ये बात भी स्वीकार करी कि,  3 महीने से ज्यादा समय तक सबसे लंबे फॉर्मेट में नहीं खेलने के बाद टेस्ट मोड में टीम को वापसी करना थोड़ा मुश्किल होगा.

टेस्ट मोड में अचानक से आना टीम के लिए होगा मुश्किल

publive-image

इस बारे में बात करते हुए युवराज सिंह (Yuvraj singh) कहा कि,

"मुझे लगता है कि हमारी बल्लेबाजी काफी मजबूत है. गेंदबाजी को लेकर यही कहूंगा कि दोनों टीमें बराबर हैं. लेकिन, भारतीय खिलाड़ियों के लिए इंग्लैंड में सीधे टेस्ट मोड में आना थोड़ा मुश्किल होगा. क्योंकि उन्होंने बीच में आईपीएल खेला था.

आपको परिस्थितियों का बेहतर अंदाजा होता है जब आपको उनकी आदत पड़ जाती है. ऐसे में सीधे टेस्ट मैच खेलना भारत के लिए आसान नहीं होगा. जबकि न्यूजीलैंड को बढ़त मिलेगी."

भारतीय क्रिकेट टीम युवराज सिंह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021