टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भारत के कई उभरते बल्लेबाजों के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में काम किया है। अपने कार्यकाल में उन्होंने कई विस्फोटक पारियां खेली। मौजूदा समय में विश्व का हर बल्लेबाज क्रिकेट मैदान पर उनकी तरह ही कमाल करना चाहता है। इसी कड़ी में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के चेले ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाल मचाया। घरेलू टूर्नामेंट में इस बल्लेबाज का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने खूब रन बटोरें।
Yuvraj Singh के चेले ने मचाया गदर
जहां एक तरफ भारत आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी कर रहा है, वहीं दूसरी ओर घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का रोमांच भी जारी है। 17 अक्टूबर को पंजाब और आंध्र के बीच ग्रुप-सी का मैच खेला गया। इसमें युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के चेले अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। पंजाब के लिए खेलते हुए उन्होंने जमकर रन बटोरें। इसी बीच अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ शतक भी जड़ दिया। 23 वर्षीय बल्लेबाज ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 42 गेंद पर सौ रन का आंकड़ा पूरा किया। उन्होंने आठ चौथे अर नौ छक्के की मदद से सेंचुरी बनाई।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
शतक जड़कर हुए आउट
आंध्र प्रदेश के खिलाफ सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने तूफ़ानी पारी खेली। उन्होंने 220 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 51 गेंदों पर 112 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और नौ छक्के भी निकलें। कप्तान अनमोलप्रीत सिंह भी आक्रमक अंदाज में नजर आए। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 26 गेंदों पर 87 रन की पारी खेली।
अनमोलप्रीत सिंह ने 335 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 6 चौके और 9 छक्के जमाए। इस प्रदर्शन के चलते पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 275 रन बनाए। जवाब में आंध्र प्रदेशन 170 रन ही बना पाई और 105 से मैच हार गई। बता दें कि अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को अपना गुरु मानते हैं और दोनों के बीच अक्सर बातचीत भी होती रही है।
यहां देखें वीडियो -
Starting the season on a right note again !
— Raj (@xxsinghrajxx) October 17, 2023
Now much needed consistency please @IamAbhiSharma4 🤩❤️
Hopefully Indian T20 team soon against Aussies after worldcup ! 🤞#SMAT #AbhishekSharma #punjabcricket#SMAT2023 #SyedMushtaqAliTrophy #CricketTwitter
https://t.co/oNOUaBpDSK https://t.co/kTf5OtvcNC pic.twitter.com/gV8qEcg3sn
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा