Yuvraj Singh ने मजेदार मीम के जरिए किया खुलासा, T20 World Cup में उन्हें को मिस कर रहे थे Virat Kohli, अनुष्का ने समझा गलत

author-image
Sonam Gupta
New Update
Yuvraj Singh ने मजेदार मीम के जरिए किया खुलासा, T20 World Cup में उन्हें को मिस कर रहे थे Virat Kohli, अनुष्का ने समझा गलत

T20 World Cup 2021 से टीम इंडिया को बाहर हुए वक्त हो गया, लेकिन अब तक घाव भरे नहीं हैं। सोशल मीडिया पर किसी ना किसी जरिए भारत के टी20 अभियान की चर्चा होती ही रहती है। इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह ये बता रहे हैं कि विराट ने उन्हें टूर्नामेंट में याद किया होगा। ये मीम सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Yuvraj Singh ने शेयर किया मजेदार मीम

Yuvraj Singh ने मजेदार मीम के जरिए किया खुलासा, T20 World Cup में उन्हें को मिस कर रहे थे Virat Kohli, अनुष्का ने समझा गलत Yuvraj Singh ने मजेदार मीम के जरिए किया खुलासा, T20 World Cup में उन्हें को मिस कर रहे थे Virat Kohli, अनुष्का ने समझा गलत

T20 World Cup 2021 में टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर ने शुरुआती मैचों में काफी निराश किया। जिसका खामियाजा भारतीय टीम को टूर्नामेंट से बाहर होकर भुगतना पड़ा। हालांकि अब टीम इंडिया आगे बढ़ चुकी है और आने वाली सीरीज की तैयारी में जुट गई है। मगर इस बीच पूर्व ऑलराउंडर Yuvraj Singh ने एक मजेदार मीम शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

युवी ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर मीम शेयर किया। इसमें विराट कोहली सोच में खोए हुए नजर आ रहे थे। उनके सामने अनुष्का शर्मा हैं और सोच रही हैं कि विराट किसी लड़की के बारे में सोच रहे हैं वहीं विराट कोहली यह सोच रहे हैं कि अगर Yuvraj Singh होते तो मीडिल ऑर्डर मजबूत होता। युवराज ने इस मीम शेयर किया और हंसने वाली इमोजी पोस्ट की।

मध्य क्रम को मजबूती देते थे युवराज

Yuvraj Singh Yuvraj Singh

2007 और 2011 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 10 जून 2019 को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया। मगर वह खबरों में अपनी एक्टिविटीज के लिए आज भी बने रहते हैं। युवी ने अपने करियर में कई ऐसे मैच जिताए हैं, जिसमें भारत का टॉप ऑर्डर फ्लॉप हुआ और उन्होंने मध्य क्रम की जिम्मेदारी संभालते हुए विनिंग रन बनाए।

युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 T20I मुकाबले खेले हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 11000 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें 17 शतक और 71 अर्धशतक शामिल हैं। Yuvraj Singh के नाम T20I क्रिकेट में 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

Virat Kohli team india yuvraj singh ICC T20 World Cup 2022