क्या सच में BJP की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं युवराज सिंह? अब खुद दिग्गज ने ऑफिशियल बयान देकर किया खुलासा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
क्या सच में BJP की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं युवराज सिंह? अब खुद दिग्गज ने ऑफिशियल बयान देकर किया खुलासा

Yuvraj Singh: सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रहे युवराज सिंह को लेकर एक खबर जबरदस्त चर्चा है. वायरल खबर के मुताबिक युवराज (Yuvraj Singh) लोकसभा 2024 का चुनाव (Lok Sabha Election 2024) भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से लड़ने जा रहे हैं. कहा ये भी जा रहा है कि वे पंजाब के गुरुदासपुर सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इस खबर में कितनी सच्चाई है इसका पता युवराज के हालिया बयान से लगाया जा सकता है. उन्होंने इस मामले को लेकर खुद खुलासा किया है.

क्या चुनाव लड़ेंगे Yuvraj Singh?

indian cricketer yuvraj singh can contest lok sabha elections from bjp from gurdaspur

मीडिया में अपने चुनाव लड़ने की खबरों का खंडन करते हुए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'मीडिया में मेरे गुरुदासपुर से चुनाव लड़ने की चल रही खबरें गलत हैं. मेरा पैशन लोगों को सपोर्ट करना है और वो मैं अपनी संस्था 'यू वी कैन' के माध्यम से कर रहा हूँ और करता रहूँगा. चलिए अपनी क्षमता के अनुसार लोगों की जिंदगी को एक साथ मिलकर बेहतर बनाते हैं.'

क्यों उड़ी थी खबरें?

Yuvraj Singh-Nitin Gadkari Yuvraj Singh-Nitin Gadkari

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कुछ दिन पहले अपनी मां शबनम सिंह के साथ भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से उनके दिल्ली स्थित निवास पर मुलाकात की थी. इस मुलाकात को राजनीति से जोड़ कर देखा गया और उसके बाद से ही उनके अगला लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा चलने लगी थी.

ये भी है एक बड़ा कारण

Yuvraj Singh Yuvraj Singh

गुरुदास पुर से फिलहाल फिल्म अभिनेता सनी देवल भाजपा के टिकट पर सांसद हैं लेकिन क्षेत्र में उपस्थित नहीं रहने के कारण जनता के मन में उनके प्रति बड़ा गुस्सा है. इसलिए भाजपा गुरुदासपुर के लिए एक नामचीन चेहरे की तलाश में है जो इस सीट के साथ ही पंजाब के वोटर्स को भी पार्टी की तरफ मोड़ सके. इसी वजह से युवराज जैसे (Yuvraj Singh) ही गडकरी से मिले उनके चुनाव लड़ने की खबरें वायरल होने लगीं. हालांकि अब इस खिलाड़ी ने इन खबरों पर विराम लगा दिया है.

ये भी पढ़ें- BCCI कॉन्ट्रैक्ट के बिना भी हर दिन लाखों कमाते हैं ईशान किशन, रखते हैं लग्जरी कार, नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश

ये भी पढ़ें- IPL 2024 में आखिरी बार कप्तानी कर रहे हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, अगले साल से फ्रेंचाइजी नहीं डालेगी घास

yuvraj singh BJP