IPL 2024 में आखिरी बार कप्तानी कर रहे हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, अगले साल से फ्रेंचाइजी नहीं डालेगी घास

Published - 01 Mar 2024, 11:52 AM

IPL के शेर, इंटरनेशन में हो जाते है ढेर, टीम इंडिया पर बोझ बन चुके हैं ये 3 खिलाड़ी, हर बार बनते है...

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. सीजन का पहला मैच सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. हर सीजन की तरह इस सीजन की समाप्ती के बाद कई खिलाड़ियों का आईपीएल करियर खत्म हो जाएगा. लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो बतौर कप्तान आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आखिरी बार नजर आ सकते हैं.

संजू सैमसन

Sanju Samson
Sanju Samson

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की कप्तानी करते हैं. वे आईपीएल 2021 से ही टीम की कप्तानी कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में राजस्थान ने IPL 2022 का फाइनल खेला था जिसमें टीम को गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

2021 में राजस्थान 8 टीमों के बीच 7 वें तो 2023 में अच्छी शुरुआत के बाद टीम 5 वें स्थान पर रही थी. 3 साल में सैमसन की कप्तानी में आरआर ने 42 मैचों में 21 जीत दर्ज की है. ये औसत प्रदर्शन है. अगर राजस्थान रॉयल्स IPL 2024 में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो फिर अगले साल होने वाले मेगा ऑक्शन के बाद टीम सैमसन के स्थान पर किसी दूसरे खिलाड़ी को कप्तान बना सकती है.

के एल राहुल

KL Rahul
KL Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल के सफलतम बल्लेबाजों में से एक हैं लेकिन जब बात कप्तानी की आती है तो वे औसत नजर आते हैं. राहुल ने 2020 और 2021 में पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी लेकिन 27 मैचों में वे सिर्फ 11 मैच टीम को जीता सके. इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 2022 में उन्हें कप्तान बनाया.

उस साल लखनऊ 14 मैच में 9 मैच जीत प्लेऑफ में पहुँची थी. IPL 2023 के शुरुआती कुछ मैचों के बाद राहुल इंजर्ड होकर सीजन से बाहर हो गए थे. अब टीम मैनेजमेंट की नजर IPL 2024 में केएल राहुल पर बतौर कप्तान रहेगी. अगर वे टीम को अपनी कप्तानी में फाइनल कल ले जाने में कामयाब नहीं रहे तो फिर अगले सीजन से पहले उनसे कप्तानी वापस ली जा सकती है.

एमएस धोनी

MS Dhoni
MS Dhoni

क्रिकेट में जब भी सफलतम कप्तानों की बात चलती है तो सबसे पहला नाम एमएस धोनी (MS Dhoni) का आता है. भारत को 3 आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके (CSK) को पिछले 16 सीजन में 5 बार IPL चैंपियन बनाया है.

सीएसके और फैंस की यही चाहत है कि धोनी ही हमेशा टीम के कप्तान रहें लेकिन खेल फिटनेस मांगती है और फिटनेस एक उम्र तक ही साथ दे सकती है. इसलिए माना जा रहा है कि 42 साल के हो चुके धोनी बतौर खिलाड़ी और कप्तान आखिरी बार IPL 2024 में दिखेंगे. अगले सीजन में कोई दूसरा खिलाड़ी चेन्नई की कप्तानी करते हुए नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- ईशान किशन नहीं बल्कि इस खिलाड़ी पर गिरनी चाहिए थी BCCI की गाज, टीम इंडिया में चलाता है दादागिरी

ये भी पढे़ं- बड़ी खबर: IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस को छोड़ेंगे रोहित शर्मा! इस फ्रेंचाईजी ने दी मुंह मांगी कीमत

Tagged:

kl rahul MS Dhoni IPL 2024 Sanju Samson csk rajasthan royals LSG