युवराज सिंह के घर नन्हीं परी की हुई एंट्री, रखा बेटी का विदेशी नाम, खुद पोस्ट कर फैंस को दी खुशखबरी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Yuvraj Singh became father for the second time wife Hazel Keech gave birth to a daughter

भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दे दी है। युवराज सिंह के पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है। स्टार कपल दोबारा माता-पिता बने हैं। खुद पूर्व खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर फैंस को ये जानकारी दी। अपनी फैमिली फ़ोटो शेयर कर उन्होंने अपनी बेटी का नाम बताया। आइए जानते हैं कि क्या है युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और हेजल कीच की लाडली का नाम?

Yuvraj Singh के घर एक बार फिर गूंजी किलकारी

publive-image

25 अगस्त को युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी-सी तस्वीर साझा की है। उन्होंने अपने परिवार के साथ एक बेहतरीन फ़ोटो फैंस के साथ शेयर की। लेकिन इसमें एक नया मेहमान भी नजर आया। दरअसल, युवराज सिंह ने इस पिक्चर को शदरे कर अपने दूसरे बच्चे के जन्म की जानकारी दी है।

पावर कपल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि वह एक बेटी के माता-पिता बने हैं। साथ ही उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी बताया। युवराज सिंह और हेजल कीच ने अपने नन्ही परी को 'ऑरा' नाम दिया है। पोस्ट शेयर कर पूर्व खिलाड़ी ने कैप्शन दिया, 'रातों की नींद उड़ चुकी है। क्योंकि हम अपनी छोटी राजकुमारी ऑरा का स्वागत करते हैं। इसके साथ ही हमारा परिवार पूरा हो गया है।'

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

पिछले साल हुआ था Yuraj Singh के घर लड़का 

publive-image

गौरतलब है कि साल 2022 में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और हेजल कीच के घर बेटे का जन्म हुआ था, जिसका नाम उन्होंने 'ओरियन' रखा था। बता दें कि 'ओरियन' तारों के समूह को कहते हैं और युवराज सिंह का माना है कि माता-पिता के लिए उनके बच्चें ही उनके तारे होते हैं। युवराज सिंह और हेजल कीच ने साल 2016 में शादी रचाई थी। ये कपल अक्सर अपनी लव स्टोरी की वजह से चर्चाओं में रहता है। इसके अलावा दोनों अपनी तस्वीरें भी साझा करते रहते हैं।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

indian cricket team yuvraj singh hazel keech