पृथ्वी का नहीं देखा होगा ये वाला अंदाज, क्रिकेट में बल्ले के साथ गेंद से रच चुके हैं इतिहास, लिए 94 विकेट
Published - 04 Mar 2025, 06:16 AM

Table of Contents
Prithvi Raj: भारत के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इस समय टीम इंडिया में वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ना ही उन्हें राष्ट्रीय टीम में मौका मिल रहा है और ना ही उन्हें घरेलू टीम मुंबई में चुना जा रहा है। खराब फॉर्म और फिटनेस के साथ उनके विवादों के चलते भी वह सुर्खियों में बने रहते हैं। यहां तक कि मुंबई क्रिकेट संघ के वरिष्ठ अधिकारी भी शॉ पर उनके अनुशासहीनता और खराब रैवये जैसे गंभीर आरोप लगा चुके हैं, लेकिन उन्हें हाल ही में डीवाई पाटिल टी20 लीग में खेला देखा गया है, जहां उनका प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा है। वहीं, इसके उलट एक और पृथ्वी राज (Prithvi Raj) का जलवा घरेलू क्रिकेट में देखने को मिल रहा है।
पृथ्वी ने गेंद से मचाया धमाल
पृथ्वी शॉ के अलावा घरेलू क्रिकेट में पृथ्वी राज (Prithvi Raj) का प्रदर्शन भी चर्चाओं का विषय बना हुआ है। पृथ्वी राज भारत की घरेलू प्रतियोगिताओं में आंध्र क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं और अब तक उनका प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा है। पृथ्वी बाएं हाथ के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ बाएं हाथ से मध्यम गति से गेंदबाजी भी करते हैं और अब तक यह धुरंधर खिलाड़ी आंध्र के लिए 20 फर्स्ट क्लास मैचों की 35 पारियों में 21.28 की औसत से 67 विकेट झटक चुका है, तो वहीं, लिस्ट में खेले 13 मैचों में उनके नाम 19 विकेट दर्ज है। जबकि 5 टी20 मैचों में वह 8 सफलताएं अर्जित कर चुके हैं। कुल मिलाकर पृथ्वी राज अब तक घरेलू क्रिकेट में 94 विकेट हासिल कर चुके हैं।
आईपीएल में नहीं मिले अधिक मौके
27 वर्षीय होनहार ऑलराउंडर पृथ्वी राज (Prithvi Raj) को केकेआर ने साल ऑक्शन में उनकी बेस प्राइज 20 लाख में खरीदा था, लेकिन केकेआर से उन्हें आईपीएल 2019 में डेब्यू मैच समेत कुल दो मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने डेविड वॉर्नर का विकेट समेत कुल दो विकेट अपने खाते में डाले थे। इसके बाद 2020 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने भुवनेश्वर के रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया था।
लेकिन उन्हें एसआरएच की ओर से एक भी मुकाबला खेलने का अवसर नहीं मिला और इसके बाद वह कभी आईपीएल में खेलते दिखाई नहीं दिए। हालांकि, अपने शुरुआती दौर में इस प्रतिभावान खिलाड़ी ने अपनी तेज तर्रार और स्विंग गेंदबाजी से सभी दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर खींचा था, लेकिन अधिक मौके नहीं मिलने के चलते अब उनका नाम गुमनामी में जाता दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़ें- WPL 2025 में इस 'लेडी हिटमैन', ने खोला गेंद का धागा, गेंदबाजों को मैदान के चारों तरफ भगाया, ठोका नाबाद 96 रन
Tagged:
team india Prithvi Shaw