पिच एडवांटेज पर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बयानबाजी करने वालों को दिया करारा जवाब, बोले- "ये हमारा घर नहीं है जो..."

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन आलोचकों को करारा जवाब दिया है, जो लगातार दुबई में भारत को पिच एडवांटेज को लेकर ताने कस रहे थे। कप्तान ने अब इस मामले पर अपनी बात रखते हुए शानदार जवाब दिया है...।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Rohit Sharma Dubai Pitch

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च मंगलवार यानी आज दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उन आलोचकों को करारा जवाब दिया है, जो काफी समय से भारत को पिच एडवांटेज को लेकर आलोचनाएं कर रहे थे। कप्तान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आलोचकों पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि दुबई हमारा घर नहीं है। सेमीफाइनल से पहले रोहित (Rohit Sharma) के द्वारा आई इस प्रतिक्रिया के बाद यकीनन उन आलोचकों के मुंह बंद हो जाएंगे, जो दुबई में भारत की पिच एडवांटेज पर ताने कस रहे थे।

ये हमारा घर नहीं है जो- रोहित शर्मा 

Rohit Sharma Press

टीम इंडिया ने सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को खेलने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद आईसीसी ने इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाने का निर्णय लिया गया और भारत के सभी मुकाबले दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में करवाने का फैसला लिया गया था, जिसके बाद  भारत ने यहां पर तीन मुकाबले खेले और तीनों में जीत दर्ज की थी, जिसके बाद भारतीय टीम पर पिच एडवांटेज का आरोप लग रहा था, जिसपर रोहित (Rohit Sharma) ने चुप्पी तोड़ते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया और कहा कि 

''इस टूर्नामेंट में हर मैच के लिए अलग-अलग पिचों को इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसके चलते हमें भी कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। हमारी टीम ने यहां पर अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों बार पिच का स्वभाव अलग-अलग रहा है। इसके बाद कप्तान ने कहा कि यह हमारा कोई घर नहीं है बल्कि यह दुबई है और हमारी टीम में यहां उतने मैच नहीं खेले हैं, जिसके कारण यह का सरफेज हमारे लिए भी नया है और हमारी टीम को भी यहां पर मुकाबले खेलने में मुश्किलें हो रही हैं।''

कप्तान ने दिया पिछले मैच का उदाहरण

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 2 मार्च को इसी मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले का उदाहरण देते हुए कहा कि,

''न्यूजीलैंड के खिलाफ जब हम मुकाबला खेल रहे थे तब गेंदबाजों को पिच से स्विंग मिल रही थी, लेकिन शुरुआती दो मैचों (बांग्लादेश, पाकिस्तान) में ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ था। साथ ही पिछले मैच में हमारे गेंदबाजों को उतना स्पिन भी नहीं मिल रही थी, लिहाजा हर मैच में यहां पर अलग-अलग पिचों का इस्तेमाल किया जा रहा है और हमें भी इसकी जानकारी नहीं होती है कि किस मैच में किस पिच का इस्तेमाल किया जाएगा। रोहित (Rohit Sharma) ने यह भी कहा कि अगर पिच से गेंदबाजों को मदद मिलती है तो फिर मैच का रोमांच भी काफी हद तक बढ़ जाता है।''

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-XI आई सामने! स्मिथ ने इन 2 मैच विनर्स को दिखाया बाहर का रास्ता

ये भी पढ़ें- 6,6,4,4,4,4,,…. रणजी में गरजा अजिंक्य रहाणे का बल्ला, मात्र 22 गेंदों में कूटे 92 रन, फिर दोहरा शतक ठोक रच दिया इतिहास

Rohit Sharma Champions trophy 2025