WPL 2025 में इस 'लेडी हिटमैन', ने खोला गेंद का धागा, गेंदबाजों को मैदान के चारों तरफ भगाया, ठोका नाबाद 96 रन

Published - 04 Mar 2025, 05:26 AM

beth mooney wpl 2025

WPL 2025: भारत में खेली जा रही महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण में 'लेडी हिटमैन' ने मैदान पर तूफानी पारी खेलते हुए नाबाद 96 रन ठोक इतिहास रच दिया। डब्ल्यूपीएल 2025 (WPL 2025) में इस लेडी हिटमैन ने गेंदबाजों को ऐसे तोड़ा की फिर दोबारा उनकी टीम मैच में वापसी तक नहीं कर सकी और मैच आसानी से अपनी टीम के पक्ष में मोड़ दिया। इस विस्फोटक बल्लेबाज की तूफानी पारी के सामने विरोधी टीम का कोई भी गेंदबाज नहीं टिक सका और क्षेत्ररक्षण में खड़े खिलाड़ी भी गेंद को सिर्फ सीमा रेखा के बाहर जाते देखते रहे।

'लेडी हिटमैन' ने खोला गेंद का धागा

सोमवार 3 मार्च को गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स (WPL 2025) के बीच एक तरफा मुकाबला खेला गया था। इस मैच में यूपी की कप्तान दीप्ति शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गुजरात को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, लेकिन उन्हें भी कहा मालूम था कि गुजरात की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी उनकी गेंदबाजी क्रम का क्या हाल करने वाली हैं। इस मैच में गुजरात का पहला विकेट पहले ओवर की अंतिम गेंद पर दयालन हेमलता के रूप में गिरा था।वह सिर्फ दो रन ही बना सकी।

पहला विकेट जल्दी गिरने के बावजूद सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने जो गेंद का धागा खोला उसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। मूनी ने यूपी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए महज 59 गेंदों पर नाबाद 96 रन ठोक दिए थे, जिसमें 17 चौके शामिल थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 162.71 का था, जिसके दम पर गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 185 रन टांग दिए थे।

मूनी बनी प्लेयर ऑफ द मैच

निर्धारित 20 ओवर में 186 रनों का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स (WPL 2025) की शुरुआत बेहद खराब रही और 36 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते उनकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। लेकिन चिनेल हेनरी की 14 गेंदों पर तेज तर्रार 28 रनों की बदौलत यूपी जैसे तैसे 100 का आंकड़ा पार करने में सफल रहती है, लेकिन उनकी पूरी पारी 17.1 ओवर में सिमट जाती है। इस मैच को गुजरात 81 रन के बड़े अंतर से अपने नाम करता है, जबकि बेथ मूनी को उनकी धमाकेदार नाबाद 96 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया जाता है।

ये भी पढ़ें- 4,4,4,4,6,6,6..., रवींद्र जडेजा ने खेली 707 मिनट की मैराथन पारी, मैदान में खूंटा गाड़ते हुए बना डाले 331 रन

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-XI आई सामने! स्मिथ ने इन 2 मैच विनर्स को दिखाया बाहर का रास्ता

Tagged:

beth mooney WPL
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.