4,4,4,4,6,6,6..., रवींद्र जडेजा ने खेली 707 मिनट की मैराथन पारी, मैदान में खूंटा गाड़ते हुए बना डाले 331 रन
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भारतीय टीम के ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका प्रदर्शन हमेशा चर्चा में नहीं रहा। लेकिन वे एक शानदार ऑलराउंडर हैं। उन्होंने हमेशा शानदार खेल दिखाया है। उनकी तिहरा शतक जड़ ने वाली पारी को भला कौन भूल सकता है...।
Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा भारतीय टीम के ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका प्रदर्शन हमेशा चर्चा में नहीं रहा। लेकिन वे एक शानदार ऑलराउंडर हैं। उन्होंने हमेशा शानदार खेल दिखाया है। इसका अंदाजा उनके पिछले प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है। खासकर उनकी वह पारी जिसमें उन्होंने मैदान में खूंटा गाड़ते हुए 707 मिनट की मैराथन पारी खेली। तो चलिए आपको उनकी पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं
Ravindra Jadeja ने खेली 331 रनों की पारी
दरअसल 13 साल पहले सौराष्ट्र और सर्विसेज के बीच एक मैच खेला गया था। इस मैच का नतीजा ड्रॉ रहा था। लेकिन इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सर्विसेज के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने गेंदबाजों को थकाते हुए 707 मिनट तक बल्लेबाजी की थी। उन्होंने गेंदबाजों को थकाते हुए तिहरा शतक जड़ा था। उन्होंने 331 रनों की पारी खेली।
29 चौके और 7 छक्के लगाए
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चौथे नंबर पर आए और उन्होंने 501 गेंदों का सामना करते हुए 331 रन बनाए। उनके बल्ले से 29 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। उनकी इस पारी की मदद से सौराष्ट्र की टीम ने नौ विकेट के नुकसान पर 576 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की। जवाब में सर्विसेज ने दोनों पारियों में सिर्फ 335 और 27 रन बनाए। पहली पारी पर नजर डालें तो बड़ौदा ने आसानी से मैच जीत लिया था। लेकिन दूसरी पारी में गेंदबाज सर्विसेज के बल्लेबाजों को आउट नहीं कर पाए।
ऐसा रहा है घरेलू क्रिकेट में उनका सफर
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 135 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 7466 रन बनाए हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में एक तिहरा शतक भी लगाया है। जडेजा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 331 रन रहा है। उन्होंने 13 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं। जडेजा ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 542 विकेट लिए हैं। इस दौरान 31 रन देकर 7 विकेट लेना उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।