'तू मेरे जैसा कभी नहीं खेल सकता..' MI के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा ने अब्दुल समद को कह दी ऐसी बात, VIDEO वायरल

Published - 26 Apr 2025, 06:54 AM

MI के खिलाफ मैच से पहले अब्दुल समद ने रोहित शर्मा से ली बैटिंग टिप्स, एक-एक शॉर्ट मारने की तकनीकि के...
MI के खिलाफ मैच से पहले अब्दुल समद ने रोहित शर्मा से ली बैटिंग टिप्स, एक-एक शॉर्ट मारने की तकनीकि के बारे में ली सीख Photograph: (Google Images)

Rohit Sharma: आईपीएल में शुरुआती मैचों में खराब प्रदर्शन करने के बाद मंंबई इंडियंस की गाड़ी जीत की पटरी पर शिफ्ट हो चुकी है. एमआई जीत के रथ पर सवार है. पिछले 4 मैचों में जीत का चौका लगा चुकी है. जिसमें दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का अहम योगदान रहा है. उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए नाबाद 76 और 70 रनों की पारी खेली. मुंबई को अपना अगला मैच लखनऊ सुपर जॉयंट्स के साथ खेलना है. उससे पहले प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें विपक्षी टीम के युवा खिलाड़ी अब्दुल समद समेत कई प्लेयर्स ने हिटमैन से बल्लेबाजी के टिप्स लिए. लेकिन इस दौरान हिटमैन ने समद को ऐसी बात कह दी, जिसका वीडियो वायरल हो गया.

Rohit Sharma ने युवा खिलाड़ी अब्दुल समद को दिए बैटिंग टिप्स

Rohit Sharma ने युवा खिलाड़ी अब्दुल समद को दिए बैटिंग टिप्स
Rohit Sharma ने युवा खिलाड़ी अब्दुल समद को दिए बैटिंग टिप्स Photograph: ( Google Image )

आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां विश्व भर के महान खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. इस दौरान युवा खिलाड़ियों के पास गोल्डन चांस होता है कि उन सीनियर्स प्लेयर्स से ज्यादा- ज्यादा बात करे और अपने स्किल को इम्प्रूव कर सके. इतना ही युवा प्लेयर्स के साथ सीनियर खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूप में शेयर करने का भी खास अनुभव मिलता है जो उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने के लिए काफी काम आ सकता है.

दरअसल मुंबई और लखनऊ का 27 अप्रैल को एक दूसरे के साथ भिड़ना है. इस मैच के लिए MI के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान पर जमकर अभ्यास कर रहे हैं. इस दौरान विपक्षी टीम यानी लखनऊ के उबरते युवा बल्लेबाज अब्दुल समद अपनी बैटिंग स्किल को इम्प्रूव करने के लिए रोहित के पास पहुंच जाते हैं. इस दौरान रोहित भी युवा खिलाड़ी मदद करने में कोई गुरेज नहीं करते हैं.

Rohit Sharma ने अब्दुल समद से कहा, ''तू मेरे जैसे नहीं खेल सकता है''

रोहित शर्मा दुनिया के सबसे घतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. हर खिलाड़ी की अपनी एक क्लास होती है. हर खिलाड़ी का खेलने का अपना एक स्टाइल होता है. वहीं रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ी अब्दुल समद को विस्तार से बैटिंग स्किल इम्प्रूव करने के बाद में बताते हुए कहा,

"वो पैर से मार, यू पैर से मार. मैं क्यों बोल रहा हूं पता है क्योंकि कभी कभी विकेट का एक पेस होता है. हर दिन अलग बनता है. आज उमस जाता है तो मॉइस्चराइजर ज्यादा रहेगा. उमस कम रहता है तो हवा ज्यादा चलती है तो ये पिच अच्छा रहे. तुझे इसकी जानकारी है. जब तक मैच शुरु नहीं होगा. तब तक पता नहीं चलेगा. ये तेरे लिए शॉर्ट है. छोड़ना नहीं है. इधर जाकर बैट लाए तो इधर लगा दिया जो तेरा ताकत है जब टैलेंट है और जो भी तकनीक है.

कुछ चीजे तकनीक से नहीं चलती है. कुछ क्रिकेटर्स उसे ठीक मान लेते हैं. तू मेरे जैसे नहीं खेल सकता. मैं तेरे जैसा नहीं खेल सकता. तेरा अपना टैलेंट है और मेरा अपना अलग है. अगर तू मुझे कॉफी करने जाए तो मैं इसका तकनीक देखूंगा तो इसमे जिंदगी निकल जाएगी. इधर सबसे ज्यादा जरूरी है. ऊपर का चीज कैसे करते हैं उसके ऊपर है."

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

यह भी पढ़े: IND vs ENG: हार्दिक की वापसी, यश दयाल समेत इन 4 खिलाड़ियों का डेब्यू, टेस्ट दौरे के लिए गौतम गंभीर ने फिक्स कर ली 18 सदस्यीय टीम इंडिया

Tagged:

Rohit Sharma Mumbai Indians IPL 2025 abdul samad LSG vs MI
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

GET IT ON Google Play