टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) के निधन की खबर से पूरा क्रिकेट जगत शोक में डूबा हुआ है। 1983 विश्व कप में उन्होंने भारत को पहला विश्व कप जिताने में अहम योगदान दिया था। मंगलवार को जैसे ही यशपाल शर्मा के निधन की खबर सामने आई, तो उनके कप्तान रह चुके कपिल देव अपनी भावनाओं को छिपा नहीं सके और एक न्यूज चैनल से बात करते हुए रोने लगे।
Yashpal Sharma के निधन की खबर पर रोने लगे कपिल देव
मध्य क्रम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज Yashpal Sharma भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम थे। उनका जाना सभी को अखर रहा है, क्योंकि ये एक बड़ी क्षति है। मंगलवार को यशपाल के एक पूर्व साथी ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की। जिसके बाद ये खबर चारों ओर फैल गई और शोक की लहर के बीच लोग सोशल मीडिया के जरिए उन्हें अंतिम विदाई देते नजर आ रहे हैं।
इस बीच कपिल देव एक न्यूज चैनल से बात कर रहे थे। तभी यशपाल शर्मा के निधन की खबर सुनकर वह खुद को रोक नहीं पाए और रोने लगे। कपिल देव लाइव शो के दौरान ही यशपाल शर्मा को याद किया। कपिल देव ने कहा कि वह इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। वह अंतिम दर्शन करने के लिए मुंबई से वापस आ रहे हैं। उन्होंने शो के दौरान कहा, ''आई लव यू यश.... पारी शानदार खेली।''
कपिल देव की कप्तानी में खेले थे यशपाल
आज क्रिकेट जगत मानो शोक में डूब गया है। दिग्गज खिलाड़ी यूं अचानक गुजर जाने से सभी सदमे में हैं। वहीं कपिल देव ने कहा कि इस वक्त वह किसी काम से मुंबई आए हुए थे, लेकिन अब वह दिल्ली के लिए निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि Yashpal Sharma अब उनके बीच नहीं रहे।
कपिल देव की कप्तानी में खेले गए 1983 विश्व कप को जिताने में यशपाल शर्मा ने अहम योगदान दिया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही मैच में उन्होंने शानदार 89 रनों की पारी खेली थी और टीम इंडिया की जीत में एक अहम किरदार निभाया था। इसके अलावा सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भी यशपाल शर्मा ने 61 रनों की उम्दा पारी खेलते हुए टीम इंडिया को फाइनल का टिकट दिलाने में एक अहम भूमिका अदा की थी।