6,6,6,4,4,4... यशस्वी जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट में मचा दी तबाही, 30 चौके और 6 छक्के समेत जड़ डाले इतने रन

भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने क्रिकेट करियर का आगाज दमदार किया है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका जैसे खूंखार टीमों के सामने तूफ़ानी पारी खेल उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया।....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Yashasvi Jaiswal

भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने क्रिकेट करियर का आगाज दमदार किया है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका जैसे खूंखार टीमों के सामने तूफ़ानी पारी खेल उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। यशस्वी जायसवाल का घरेलू क्रिकेट करियर भी शानदार रहा है। मुंबई की ओर से खेलते हुए उन्होंने कई यादगार पारियां खेली है। इस बीच युवा बल्लेबाज (Yashasvi Jaiswal) ने छक्के-चौकों की बरसात कर विपक्षी टीम के गेंदबाजों की क्लास ही लगा डाली। अपनी इस पारी में यशस्वी जायसवाल ने 30 चौके और छह छक्के जमाए। 

यशस्वी जायसवाल के बल्ले ने काटा भौकाल 

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का घरेलू क्रिकेट में बल्ला जमकर बोला है। रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हज़ारे ट्रॉफी में उन्होंने कई शानदार पारियां खेली है। अपनी तूफ़ानी पारियों के बूते वह टीम को जीत दिलाने में सफल भी रहे हैं। इस बीच उन्होंने दिलीप ट्रॉफी में अपनी फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बेस्ट पारी खेली। साल 2022 में 21 से 25 सितंबर तक वेस्ट ज़ोन और साउथ ज़ोन के बीच दिलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया।  

यशस्वी जायसवाल ने लगाई गेंदबाजों की क्लास 

yashasvi jaiswal

टॉस जीतकर वेस्ट ज़ोन के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया। हेत पटेल की तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम पहली पारी में 270 रन बनाने में सफल रही। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सका। यशस्वी जायसवाल भी 1 रन ही बना पाए। जवाब में साउथ ज़ोन की पहली पारी 327 रनों पर सिमट गई। इसके बाद जब दूसरी पारी में वेस्ट ज़ोन बल्लेबाजी के लिए आई तो यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों की क्लास लगाना शुरू कर दी। ओपनिंग करते हुए उन्होंने दोहरा शतक जड़ा और टीम के स्कोर को 500 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। 

टीम को दिलाई जीत 

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 323 गेंदों का सामना करते हुए 30 चौकों और चार छक्कों की मदद से 265 रनों की पारी खेली। उनके अलावा प्रियंक पांचाल ने 40 रन, श्रेयस अय्यर ने 71 रन, हेत पटेल ने 51 रन और सरफराज खान ने 127 रन का योगदान दिया। वेस्ट ज़ोन ने चार विकेट के नुकसान पर 585 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में साउथ ज़ोन टीम 234 रनों पर ऑलआउट हो गई और 294 रनों से करारी शिकस्त झेली। वेस्ट ज़ोन की इस जीत के हीरो यशस्वी जायसवाल रहे, जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 1 फीसद भी जगह पाना डिजर्व नहीं करता था ये खिलाड़ी, गंभीर का लाडला होने की वजह से मिली जगह

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4...., विराट कोहली का खूब बोला बल्ला, रणजी में 173 रन की धमाकेदार पारी खेल मचाई सनसनी

ajinkya rahane duleep trophy yashasvi jaiswal