Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड पहुँच चुकी है. 7 जून से लेकर 11 जून तक इंग्लैंड के द ओवल में फाइनल मैच खेला जाना है. इस महामुकाबले के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली 15 सदस्यी टीम इंग्लैंड में जमकर पसीना बहा रही है ताकि ऑस्ट्रेलिया को हराकर टेस्ट फॉर्मेट का चैंपियन बना जा सके.
इस महामुकाबले के लिए बीसीसीआई ने 3 अतिरिक्त खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया है जिसमें सबसे बड़ा नाम है यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का. राजस्थान रॉयल्स के इस युवा सलामी बल्लेबाज को ऋतुराज गायकवाड़ की जगह टीम में शामिल किया है. इस चयन ने मुंबई के ही एक और युवा बल्लेबाज को खतरे में डाल दिया है.
प्रदर्शन के बावजूद जगह नहीं मिली
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को भारतीय टीम में अतिरिक्त खिलाड़ी के रुप में जगह तो मिल गई है लेकिन उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी का करियर खतरे में डाल दिया है जो घरेलू क्रिकेट उनकी अपनी मुंबई टीम से खेलता है और पिछले रणजी ट्रॉफी में उसका प्रदर्शन अच्छा रहा था. हम बात कर रहे हैं युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की. पृथ्वी शॉ का पिछला रणजी सीजन बेहतरीन रहा था और उन्होंने असम के खिलाफ 379 रनों की पारी खेली थी. इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ये तय माना जा रहा था कि वे टीम इंडिया में टेस्ट फॉर्मेट में वापसी करेंगे लेकिन उन्हें उनके अपनी टीम के साथी खिलाड़ी के हाथों की मुंहकी खानी पड़ी है.
इस वजह से Yashasvi Jaiswal पड़े भारी
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के लिए बीता रणजी सीजन अच्छा नहीं रहा था बावजूद इसके वे टीम इंडिया में शामिल किए गए इसकी एकमात्र वजह है IPL 2023. पृथ्वी शॉ जहां IPL के 16 वें सीजन में फ्लॉप रहे वहीं यशस्वी जायसवाल ने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. इसी वजह से आईपीएल के इस सीजन की 14 पारियों में 625 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज को टीम इंडिया में अतरिक्त प्लेयर के रुप में ही सही एंट्री मिल गई.
पृथ्वी के लिए बन सकते हैं खतरा
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) मुंबई टीम के साथी खिलाड़ी पृथ्वी शॉ के लिए आने वाले दिनों में बड़ा खतरा बन सकते हैं और टीम इंडिया के दरवाजे उनके लिए बंद कर सकते हैं. पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन में जहां लगातार गिरावट देखने को मिल रही है वहीं मुंबई और राजस्थान रॉयल्स का बाएं हाथ का ये सलामी बल्लेबाज अपने प्रदर्शन रिकॉर्ड तोड़ रहा है.
ये भी पढे़ं- WATCH: 6,6,6,6… RCB को करोड़ों का चूना लगाने वाले बल्लेबाज ने विदेश में मचाया कोहराम, 10 गेंदों में कूटे 56 रन